राजनांदगांव: खैरागढ़ के भरदाकला गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग की सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांंच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग चिंताराम रविवार की सुबह अपने घर से निकल था और रात तक अपने घर नहीं लौटा था. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस को जानकारी मिली कि खेत में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी है. मौके पर पहुंचकर पुलिसवालों ने शव को खंभे से नीचे उतारा. चिंताराम ने जान क्यों दी, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें:कोरिया: पेड़ से लटका मिला नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका का शव
बता दें, छत्तीसगढ़ में लगातार आत्महत्या मामले सामने आ रहे हैं. पहला मामला बेमेतरा नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव का है, यहां रहने वाले 21 वर्षीय युवक सूरज साहू ने अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
दूसरा मामला कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र का है, जहां एक शादीशुदा युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं तीसरा मामला कोरिया के सोनहत थाना का है, जहां बीते दिनों पहले नाबालिग प्रेमी जोड़े का पेड़ पर फांसी से लटकता शव मिला था. वहीं बता दें, सोनहत में प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का ये लगातार दूसरा केस सामने आया है.