राजनांदगांव : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की गतिविधियों को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही कुलपति को खिलौना भेजकर विरोध प्रदर्शन भी किया है.
पदाधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय समय पर छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं कर पा रहा है और न ही नामांकन की प्रक्रिया ठीक से करवा पा रहा है. इससे वजह से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कुलपति किसी भी समस्या का समाधान करने में उदासीनता बरत रहे हैं. इसके चलते छात्रों का भविष्य अधर में है.
एनएसयूआई अध्यक्ष राजा यादव ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति को खिलौना भेजकर विरोध जताया है. उनका आरोप है कि कुलपति ने विश्वविद्यालय को खिलौना बनाकर रख दिया है, जिस तरीके से वे छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं. इसके विरोध में उन्हें खिलौना देकर छात्रों के भविष्य पर याद दिलाने की कोशिश की गई है.