ETV Bharat / state

खैरागढ़ के लिए राहत भरी खबर, तीन दिन से नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव - खैरागढ़ के लिए राहत भरी खबर

खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.जिसके कारण अब खैरागढ़ ब्लॉक को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं तीन दिन से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है, जो शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है.

Relief news for Khairagarh
खैरागढ़ के लिए राहत भरी खबर
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:59 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच खैरागढ़ के शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. शहर में लगातार तीन दिन से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपेार्ट निगेटिव आई है. वहीं बाकी सैंपलों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने की संभावना जताई जा रही है.

दूसरी ओर कोविड-19 अस्पताल में इलाज करा रहे 6 मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, डॉक्टरों के मुताबिक सिविल लाइन का एक मरीज गुरूवार शाम तक डिस्चार्ज हो जाएगा. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 20 संक्रमितों में से अब तक 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लाैट गए हैं.

संक्रमितों के सपंर्क में आए लोगों की रिपोर्ट का इंतजार
आसपास के गांव से भी पिछले तीन दिन से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. बावजूद इसके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. क्योंकि अभी भी संक्रमितों के संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट अटकी हुई है. इन रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

मरीजों का बढ़ा रहे हैं हौसला
कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों का इलाज कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव में चल रहा है. जिसमें सिविल लाइन, गोल बाजार और बरेठपारा के निवासी शामिल हैं. जिनका शहर के लोगों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए हौसला बढ़ाया जा रहा है. इन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. शहर में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों सहित वार्डों को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

पढ़ें:-राजनांदगांव में मिले कोरोना के 18 नए मरीज, एक मीडियाकर्मी परिवार समेत संक्रमित

बता दें कि, खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.जिसके कारण अब खैरागढ़ ब्लॉक को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. यह दूसरा मौका है, जब खैरागढ़ को रेड जोन में रखा गया है. खैरागढ़ शहर में करीब सप्ताहभर से लॉकडाउन जारी है, जिसकी वजह से छोटे-बड़े सभी दुकान बंद हैं. ऐसी स्थिति में छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

राजनांदगांव : खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच खैरागढ़ के शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. शहर में लगातार तीन दिन से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपेार्ट निगेटिव आई है. वहीं बाकी सैंपलों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने की संभावना जताई जा रही है.

दूसरी ओर कोविड-19 अस्पताल में इलाज करा रहे 6 मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, डॉक्टरों के मुताबिक सिविल लाइन का एक मरीज गुरूवार शाम तक डिस्चार्ज हो जाएगा. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 20 संक्रमितों में से अब तक 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लाैट गए हैं.

संक्रमितों के सपंर्क में आए लोगों की रिपोर्ट का इंतजार
आसपास के गांव से भी पिछले तीन दिन से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. बावजूद इसके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. क्योंकि अभी भी संक्रमितों के संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट अटकी हुई है. इन रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

मरीजों का बढ़ा रहे हैं हौसला
कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों का इलाज कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव में चल रहा है. जिसमें सिविल लाइन, गोल बाजार और बरेठपारा के निवासी शामिल हैं. जिनका शहर के लोगों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए हौसला बढ़ाया जा रहा है. इन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. शहर में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों सहित वार्डों को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

पढ़ें:-राजनांदगांव में मिले कोरोना के 18 नए मरीज, एक मीडियाकर्मी परिवार समेत संक्रमित

बता दें कि, खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.जिसके कारण अब खैरागढ़ ब्लॉक को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. यह दूसरा मौका है, जब खैरागढ़ को रेड जोन में रखा गया है. खैरागढ़ शहर में करीब सप्ताहभर से लॉकडाउन जारी है, जिसकी वजह से छोटे-बड़े सभी दुकान बंद हैं. ऐसी स्थिति में छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.