राजनांदगांव: शहर के 51 वार्डों के पार्षदों ने शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में पद गोपनीयता की शपथ ली. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने पार्षदों को शपथ दिलाई है. पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर भी शामिल हुए.
महापौर और सभापति पद के लिए चुनाव
नगर निगम में शुक्रवार को महापौर पद के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव में 51 वार्डों के पार्षद हिस्सा लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के पार्षद महापौर पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे. नगर निगम में महापौर और सभापति पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए कांग्रेस ने महापौर पद के लिए हेमा देशमुख और सभापति के लिए हरिनारायण धकेता का नाम तय किया है. वहीं भाजपा ने महापौर पद के लिए शोभा सोनी और सभापति के लिए शिव वर्मा का नाम तय किया है.
पढ़े: सुकमा : जोगी कांग्रेस को लगा झटका, जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का हाथ
5 निर्दलीय पार्षदों ने दिया कांग्रेस को समर्थन
महापौर और सभापति के लिए दोपहर 2:00 बजे के बाद से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि निगम में कांग्रेस के पास 22 सीटें है. वहीं भाजपा के पास 21 सीटें है. जबकि 8 निर्दलीय पार्षदों ने चुनाव में जीत हासिल की है. इनमें से 8 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन कांग्रेस को मिलना लगभग तय माना जा रहा है. इसके पहले 5 निर्दलीय पार्षदों ने राजधानी जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है. हालांकि अब तक कोई बड़ा उलटफेर होने की बात सामने नहीं आई.