डोगरगांवः नगर में सवा करोड़ की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन बन रहा है. हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण कार्य PWD विभाग ठेकेदार के जरिए करा रहा है. लेकिन स्कूल भवन निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है. भवन निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री बेहद ही निम्न स्तर की है. साथ ही विभाग कार्यों की देखरेख नहीं कर रहा है. लिहाजा ठेकेदार लापरवाही पूर्वक काम कर रहें हैं.
बता दें इलाके के लोग कई सालों से स्कूल भवन निर्माण की मांग कर रहे थे. इससे पहले किराए के भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा था. मांगों पर ध्यान देते हुए शासन ने भवन निर्माण का निर्णय लिया. जिसके बाद सवा करोड़ की लागत से स्कूल भवन निर्माण कराने का काम PWD विभाग को दिया गया है. विभाग ठेकेदार के जरिए काम करवा रहा है.
पढ़ें: कोरबा: पहंदा गांव में 3 साल बाद भी नहीं बना स्कूल, अधर में लटका नौनिहालों का भविष्य
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
स्कूल भवन के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां मापदंडों के अनुरूप नहीं है. जंग लगी पुरानी छड़ और अन्य सामाग्रियों से भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.वहीं इसकी निगरानी में विभाग के अधिकारी मौन नजर आ रहें हैं.
पढ़ें: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पंचायत भवन का निर्माण कार्य, 9 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ काम
नहीं लगाई गई है सूचना पट्टी
- शासन के नियम निर्देशों के अनुसार सभी निर्माण स्थलों पर निर्माण कार्य की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- ठेकेदार का नाम,पता सहित अन्य जानकारियां.अंकित हो.
- निर्माण स्थल पर ऐसी जगह स्थापित होना चाहिए जो जनसामान्य को आसानी से दिखाई दे.
- आधे से अधिक निर्माण होने के बाद भी निर्माण स्थल पर कोई सूचना फलक नहीं लगाया गया हैं.