रायपुर/राजनांदगांव: रविवार को एनसीसी का 75वां दिवस था. रायपुर समेत पूरे राज्य में इस दिवस को मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम रायपुर में हुआ, जहां पूरे राज्य से एनसीसी कैडेट्स जुटे और परेड में हिस्सा लिया. राजनांदगांव में 75वां एनसीसी दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्टेट स्कूल मैदान में किया गया. एनसीसी की कुल 8 प्लाटून ने इसमें हिस्सा लिया. एनसीसी कैडेटों ने परेड में हिस्सा लिया और फिर कई प्रतियोगिता का भी आयोजन यहां किया गया.Parade of cadets on NCC Diwas
राजनांदगांव कोर्ट के न्यायाधीश रहे चीफ गेस्ट: इस कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के जज न्यायाधीश के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली. इससे पहले एनसीसी के झंडे का ध्वजारोहण किया गया. जिले के तमाम इलाकों से आए एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी को लेकर बहुत सारी जानकारियां यहां से हासिल की है. शहर के कई कॉलेजों और स्कूल से एनसीसी के कैडेट इसमें शामिल हुए हैं.
राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका अहम: एनसीसी डे पर ध्वजारोहण परेड निरीक्षण का आयोजन किया गया. उसके बाद मार्च पास्ट,एनसीसी शपथ,विभिन्न प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण के साथ ही एनसीसी गान हुआ और कार्यक्रम की समाप्ति हुई. इस मौके पर राजनांदगांव कोर्ट के जज दीपक गुप्ता ने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के योगदान की प्रशंसा की है. एनसीसी कैडेट चांदनी राजपूत ने एनसीसी डे पर राष्ट्र सेवा के प्रति कैडेटों के योगदान के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है.
75वें एनसीसी दिवस पर एनसीसी के कैडेटों ने परेड के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और देश सेवा की शपथ ली. एनसीसी कैडेटों के जोश से स्टेट स्कूल के मैदान पर मौजूद लोगों में गजब का उत्साह दिखा.