ETV Bharat / state

राजनांदगांव में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, वाहनों में लगाई आग - नक्सलियों ने वाहनों को लगाया आग

सड़क निर्माण में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दी. लॉकडाउन में नक्सलियों की गतिविधि सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है. मामले के बाद पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है. जंगल क्षेत्रों में भी लॉकडाउन के बीच सर्चिंग पार्टी भेजी जा रही हैं.

Naxalites set a fire on road construction vehicle in rajnandgaon
नक्सलियों ने वाहनों में की आगजनी
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:49 AM IST

राजनांदगांव: लॉकडाउन में भी नक्सलियों की नापाक साजिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को नक्सलियों ने पुलिया निर्माण में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना मानपुर ब्लॉक के कोहका थाना से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोराचा की है, जहां बुकमरका और पोगदा के बीच पुलिया निर्माण हो रहा था. इसी निर्माण कार्य में लगे दो गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.

Naxalites set a fire on road construction vehicle in rajnandgaon
नक्सलियों ने वाहनों में की आगजनी

दूसरे चरण के लॉकडाउन में नक्सलियों की गतिविधि सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है. घटना शुक्रवार दोपहर तीन से शाम चार बजे के बीच की है. वारदात में कितने नक्सली शामिल थे. इसकी जानकारी नहीं आई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 'घटना के बाद आसपास क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. वैसे भी कोरोना संक्रमण को लेकर जिले की सीमाएं सील हैं. पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है. जंगली इलाकों में भी लॉकडाउन के बीच सर्चिंग पार्टी भेजी जा रही हैं.

पुलिया का हो रहा था निर्माण

पुलिस ने बताया कि 'कोहका रोड में बुकमरका-पोगदा के बीच कोराचा के पास पुलिया निर्माण हो रहा था. इसी निर्माण में लगे दो वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर, लॉकडाउन के दौरान दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों की इस करतूत के बाद कोराचा समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है. पुलिस नक्सली वारदात के बाद हरकत में आ गई है, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस की पूरी टीम महाराष्ट्र बार्डर पर ही नजर टिकाए हुए है, इस बीच नक्सली घटना से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है.

सर्चिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

लॉकडाउन की वजह से अभी तक नक्सली घटनाएं भी थम गई थीं, जिसके कारण पुलिस का पूरा फोकस महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर था, ताकि कोई बाहरी राज्य का व्यक्ति बार्डर पार ना कर सकें. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है.

सर्चिंगपार्टी नहीं हो रही

ASP जीएन बघेल ने बताया कि 'लॉकडाउन की वजह से नक्सल प्रभावित जंगलों में सर्चिंगपार्टी नहीं जा रही थी. प्रभावित गांवों के अलावा बार्डर पर नजर रखे हुए थे. लेकिन इस घटना के बाद जंगल और प्रभावित गांवों में भी सर्चिंग बढ़ाई जाएगी.

बॉर्डर पर सख्ती से रखें नजर: IG

दुर्ग रेंज के IG विवेकानंद सिन्हा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने नक्सल जिले के पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक ली, जिसमें आइजी विवेकानंद ने कहा कि लॉकडाउन-2 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र से जुड़े बार्डर रास्तों पर सख्ती से नजर रखे. दूसरे राज्य के किसी भी लोगों को बार्डर पार करने न दें. बैठक से पहले आइजी ने जिले के महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश बार्डर को सील करने की जानकारी ली. बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, एएसपी जीएन बघेल और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

राजनांदगांव: लॉकडाउन में भी नक्सलियों की नापाक साजिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को नक्सलियों ने पुलिया निर्माण में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना मानपुर ब्लॉक के कोहका थाना से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोराचा की है, जहां बुकमरका और पोगदा के बीच पुलिया निर्माण हो रहा था. इसी निर्माण कार्य में लगे दो गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.

Naxalites set a fire on road construction vehicle in rajnandgaon
नक्सलियों ने वाहनों में की आगजनी

दूसरे चरण के लॉकडाउन में नक्सलियों की गतिविधि सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है. घटना शुक्रवार दोपहर तीन से शाम चार बजे के बीच की है. वारदात में कितने नक्सली शामिल थे. इसकी जानकारी नहीं आई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 'घटना के बाद आसपास क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. वैसे भी कोरोना संक्रमण को लेकर जिले की सीमाएं सील हैं. पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है. जंगली इलाकों में भी लॉकडाउन के बीच सर्चिंग पार्टी भेजी जा रही हैं.

पुलिया का हो रहा था निर्माण

पुलिस ने बताया कि 'कोहका रोड में बुकमरका-पोगदा के बीच कोराचा के पास पुलिया निर्माण हो रहा था. इसी निर्माण में लगे दो वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर, लॉकडाउन के दौरान दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों की इस करतूत के बाद कोराचा समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है. पुलिस नक्सली वारदात के बाद हरकत में आ गई है, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस की पूरी टीम महाराष्ट्र बार्डर पर ही नजर टिकाए हुए है, इस बीच नक्सली घटना से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है.

सर्चिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

लॉकडाउन की वजह से अभी तक नक्सली घटनाएं भी थम गई थीं, जिसके कारण पुलिस का पूरा फोकस महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर था, ताकि कोई बाहरी राज्य का व्यक्ति बार्डर पार ना कर सकें. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है.

सर्चिंगपार्टी नहीं हो रही

ASP जीएन बघेल ने बताया कि 'लॉकडाउन की वजह से नक्सल प्रभावित जंगलों में सर्चिंगपार्टी नहीं जा रही थी. प्रभावित गांवों के अलावा बार्डर पर नजर रखे हुए थे. लेकिन इस घटना के बाद जंगल और प्रभावित गांवों में भी सर्चिंग बढ़ाई जाएगी.

बॉर्डर पर सख्ती से रखें नजर: IG

दुर्ग रेंज के IG विवेकानंद सिन्हा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने नक्सल जिले के पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक ली, जिसमें आइजी विवेकानंद ने कहा कि लॉकडाउन-2 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र से जुड़े बार्डर रास्तों पर सख्ती से नजर रखे. दूसरे राज्य के किसी भी लोगों को बार्डर पार करने न दें. बैठक से पहले आइजी ने जिले के महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश बार्डर को सील करने की जानकारी ली. बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, एएसपी जीएन बघेल और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.