राजनांदगांव: पुलिस लगातार नक्सल ऑपरेशन के जरिए नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने में सफल हो रही है. वहीं शीर्ष नक्सली कैडर अब महिला नक्सलियों की आड़ में छिप रहे हैं. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
राजनांदगांव पुलिस ने डीआरजी सीएएफ के संयुक्त नेतृत्व में इस साल 8 नक्सलियों को ढेर किया है. इसमें 6 महिला नक्सली शामिल हैं. इनमें कोरवा के जंगल में लीड कर रही महिला हार्डकोर नक्सली जमुना भी शामिल है. पुलिस की मानें तो मुठभेड़ के दौरान शीर्ष नक्सली तीन लेयर में मौजूद होते हैं. इस दौरान सबसे पहली लेयर में महिला नक्सलियों की तैनाती की जा रही है.
लेयर बनाकर बचते हैं शीर्ष नक्सली
इससे सीधा जवानों से महिलाओं का मुकाबला हो रहा है. पुलिस का मानना है कि नक्सली अपने कैडर में महिलाओं को अधिक शामिल कर रहे हैं. पहले के मुकाबले महिला नक्सलियों की संख्या में इजाफा हुआ है. शीर्ष नक्सली नेता इन्हें अपने ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
महिलाओं को कर रहे आगे
इस मामले में डीआईजी रतनलाल डांगी का कहना है कि शीर्ष नक्सली नेता महिलाओं को आगे रखकर जवानों का मुकाबला कर रहे हैं. नक्सली संगठन में महिलाओं की तादाद तकरीबन 60% है.