ETV Bharat / state

बेंगरी में पांच हेक्टेयर वन भूमि पर किया गया नेपियर घास का चारागाह विकसित

राजनांदगांव कलेक्टर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने छुईखदान विकासखंड का दौरा किए. इस दौरान उन्होंने बेंगरी गांव में वन भूमि के पांच हेक्टेयर पर मनरेगा के तहत विकसित चारागाह का निरीक्षण किए.

grassland developed under MGNREGA
मनरेगा के तहत चारागाह विकास
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:27 PM IST

राजनांदगांव: छुईखदान विकासखंड के वनक्षेत्र में मनरेगा के तहत बेंगरी गांव में पी-15 वन भूमि के पांच हेक्टेयर पर चारागाह विकसित किया गया है. पूरे रकबे में नेपियर घास लगाई गई है. वन विभाग के जरिए चारागाह की देख-रेख की जाती है. इस चारागाह से बेंगरी गांव की महिला स्व-सहायता समूह को जोड़ा गया है. चारागाह के विकसित होने के बाद इन महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बनेगा. वहीं स्व-सहायता समूह चारागाह से एक बार घास काटा जा चुका है. स्व-सहायता समूह द्वारा घास को मशीन से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डेयरी व्यवसाइयों को बेचने का काम भी कर सकती है. इससे महिलाओं की आय बढ़ेगी.

Gothan Inspection
गौठान का निरीक्षण

बेंगरी गांव में बनाए गए गौठान के संचालन के लिए गौठान समिति और चारागाह के लिए समिति बनाई गई है. शनिवार को कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने इस चारागाह का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मुनगा और सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम ने करंज का पौधा लगाया. कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए चारागाह को और सही ढंग से विकसित करने निर्देश दिए.

पढ़ें:-राजनांदगांव जिले से कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा टिड्डी दल, मारे गए करीब 1 करोड़ कीट

मानपुर पहाड़ी गांव के गौठान का निरीक्षण
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मानपुर पहाड़ी गांव में बनाए गए गौठान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान के रख-रखाव पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सही तरीके से गौठान का संचालन करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि गौठान समिति को और अधिक सक्रिय किया जाना चाहिए, ताकि गौठान का उचित ढंग से संचालन हो सके. कलेक्टर ने गौठान में सोलर पंप के जरिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की व्यवस्था पर भी असंतोष व्यक्त किया और कृषि विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

गौठान में वर्मी बेड लगा
गौठान में वर्मी बेड लगा दिए गए हैं, लेकिन खाद बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. राज्य सरकार गौठानों को आजीविका संवर्धन का साधन बनाना चाहती है. नरवा गरुवा घुरवा और बाड़ी योजना के तहत पशुओं की नस्ल सुधार पर भी ध्यान दिया जाना है.

राजनांदगांव: छुईखदान विकासखंड के वनक्षेत्र में मनरेगा के तहत बेंगरी गांव में पी-15 वन भूमि के पांच हेक्टेयर पर चारागाह विकसित किया गया है. पूरे रकबे में नेपियर घास लगाई गई है. वन विभाग के जरिए चारागाह की देख-रेख की जाती है. इस चारागाह से बेंगरी गांव की महिला स्व-सहायता समूह को जोड़ा गया है. चारागाह के विकसित होने के बाद इन महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बनेगा. वहीं स्व-सहायता समूह चारागाह से एक बार घास काटा जा चुका है. स्व-सहायता समूह द्वारा घास को मशीन से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डेयरी व्यवसाइयों को बेचने का काम भी कर सकती है. इससे महिलाओं की आय बढ़ेगी.

Gothan Inspection
गौठान का निरीक्षण

बेंगरी गांव में बनाए गए गौठान के संचालन के लिए गौठान समिति और चारागाह के लिए समिति बनाई गई है. शनिवार को कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने इस चारागाह का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मुनगा और सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम ने करंज का पौधा लगाया. कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए चारागाह को और सही ढंग से विकसित करने निर्देश दिए.

पढ़ें:-राजनांदगांव जिले से कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा टिड्डी दल, मारे गए करीब 1 करोड़ कीट

मानपुर पहाड़ी गांव के गौठान का निरीक्षण
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मानपुर पहाड़ी गांव में बनाए गए गौठान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान के रख-रखाव पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सही तरीके से गौठान का संचालन करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि गौठान समिति को और अधिक सक्रिय किया जाना चाहिए, ताकि गौठान का उचित ढंग से संचालन हो सके. कलेक्टर ने गौठान में सोलर पंप के जरिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की व्यवस्था पर भी असंतोष व्यक्त किया और कृषि विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

गौठान में वर्मी बेड लगा
गौठान में वर्मी बेड लगा दिए गए हैं, लेकिन खाद बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. राज्य सरकार गौठानों को आजीविका संवर्धन का साधन बनाना चाहती है. नरवा गरुवा घुरवा और बाड़ी योजना के तहत पशुओं की नस्ल सुधार पर भी ध्यान दिया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.