राजनांदगांव: शहर के लोगों को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए अब नगर निगम उनके चौपाल तक पहुंच रहा है. शहर के लोगों को अपनी ही चौपाल में बैठकर सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है.
नगर निगम ने इसके लिए 12 शिविरों के आयोजन किया है. नगर निगम सीमा में आने वाले लोगों को किसी भी काम के लिए निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं. नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा जैसे कामों के लिए तो लोगों को महीनों नगर निगम दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं. ऐसे में अधिकारियों ने इस बार बेहतर प्लानिंग करते हुए नगर निगम को लोगों के चौपाल तक पहुंचाने का फैसला लिया है.
लोगों को दी जा रही जानकारी
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने 12 शिविरों के आयोजन की प्लानिंग की. नगर निगम का अमला लोगों के चौपाल तक जाकर उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी दे रहा है और वहीं उन योजनाओं का लाभ कैसे लोगों को मिलेगा इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
सफाई के लिए जागरूकता जरूरी
इसके अलावा नगर निगम के सबसे महत्वपूर्ण अभियान स्वच्छ भारत अभियान को लेकर नगर निगम अब लोगों को जागरूक करते हुए काम करने की दिशा में पहल करने वाला है. चौपाल में लोगों को सफाई के महत्व के बारे में समझाया जा रहा है.
जानिए कब-कब कहां-कहां लगेंगे शिविर-
- सत्यनारायण धर्मशाला में 10 जून को वार्ड नंबर 28 29 30 31 के लिए शिविर.
- सामुदायिक भवन में 12 जून को वार्ड नंबर 32 33 34 35 के लिए शिविर.
- प्राथमिक शाला लखोली में 14 जून को वार्ड नंबर 36 38 39 40 48 के लिए शिविर.
- स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी इंदिरा नगर में 17 जून को वार्ड नंबर 49 50 के लिए शिविर.
- घर में प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे.
लोगों को जोड़ने का प्रयास
इस मामले में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि चौपाल में लोगों को जोड़कर समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही फिल्म दिखाकर लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा.