ETV Bharat / state

राजनांदगांव: पड़ोसन ने सिर दीवार पर पटककर की मासूम डिंपल की हत्या, फिर शव का किया ऐसा हाल जान कांप जाएगी रूह - हत्या

18 दिन पहले लापता हुई साढ़े चार साल की डिंपल का शव अंजोरा बाईपास से बरामद. पोड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 10:27 PM IST

राजनांदगांव: जिले के भानपुरी से लापता हुई साढ़े चार साल की डिंपल का शव 18 दिन बाद दुर्ग अंजोरा बाईपास के पास एक बोरे से बरामद किया गया है. डिंपल को उसी की पड़ोसी आरती साहू ने गुस्से में मौत के घाट उतारा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है.

वीडियो


18 दिन पहले भानपुरी गांव की रहने वाली चार साल की बालिका डिंपल निर्मलकर अपने घर के पास से खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. इसके बाद छान-बीन में लगी पुलिस ने 18 दिन बाद डिंपल का शव दुर्ग बाईपास के पास से बरामद किया है.


परिजनों का कहना है कि डिंपल कहीं आती-जाती नहीं थी. हमेशा अपनी बड़ी बहन तानी के साथ रहती थी. घटना के दिन भी डिंपल अपनी बहन तानी के साथ पड़ोस के घर में खेलने के लिए निकली थी जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम बनाकर छान-बीन कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली आरती साहू मामले संदिग्ध पाई गई.


आरती घटना के 4 दिन बाद से ही नसबंदी ऑपरेशन के लिए अस्पताल में दाखिल हो गई थी और लगातार पुलिस को बयान देने से बच रही थी. पुलिस जब भी उसके घर पर पूछताछ करने जाती वो बेहोशी का नाटक कर मामले से बचने की कोशिश करती थी जिससे पुलिस को उसपर शक होने लगा था और अखिरकर पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

undefined

ऐसे की हत्या
आरती ने बताया कि दोनों बहनों का उसके घर पर आना-जाना लगा रहता था. दोनों बच्चियां उसकी बच्ची के साथ खेलती थी. घटना के दिन जब डिंपल आरती के घर पहुंची तो उसने अपनी बच्ची को मारने का आरोप लगाते हुए उसे एक तमाचा जड़ दिया जिसके बाद डिंपल ने आरती का हाथ काट लिया. इस बात से गुस्साई आरती ने डिंपल का बाल पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


अपना अपराध छुपाने के लिए उसने उसे घर से कुछ दूर एक गड्ढे में भूसा भरकर दफना दिया और ठीक चार दिन बाद लाश को वापस निकालकर एक बोरे में भर लिया और टेंपो में लेकर अस्पताल के लिए निकल गई. इस दौरान उसने उसने लाश वाली बोरी टेंपो की पिछली सीट पर ही छोड़ दिया. उसने बोरी से बदबू आने पर टेंपो वाले ने उसे दुर्ग बाईपास के पास फेंक दिया.

undefined

राजनांदगांव: जिले के भानपुरी से लापता हुई साढ़े चार साल की डिंपल का शव 18 दिन बाद दुर्ग अंजोरा बाईपास के पास एक बोरे से बरामद किया गया है. डिंपल को उसी की पड़ोसी आरती साहू ने गुस्से में मौत के घाट उतारा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है.

वीडियो


18 दिन पहले भानपुरी गांव की रहने वाली चार साल की बालिका डिंपल निर्मलकर अपने घर के पास से खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. इसके बाद छान-बीन में लगी पुलिस ने 18 दिन बाद डिंपल का शव दुर्ग बाईपास के पास से बरामद किया है.


परिजनों का कहना है कि डिंपल कहीं आती-जाती नहीं थी. हमेशा अपनी बड़ी बहन तानी के साथ रहती थी. घटना के दिन भी डिंपल अपनी बहन तानी के साथ पड़ोस के घर में खेलने के लिए निकली थी जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम बनाकर छान-बीन कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली आरती साहू मामले संदिग्ध पाई गई.


आरती घटना के 4 दिन बाद से ही नसबंदी ऑपरेशन के लिए अस्पताल में दाखिल हो गई थी और लगातार पुलिस को बयान देने से बच रही थी. पुलिस जब भी उसके घर पर पूछताछ करने जाती वो बेहोशी का नाटक कर मामले से बचने की कोशिश करती थी जिससे पुलिस को उसपर शक होने लगा था और अखिरकर पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

undefined

ऐसे की हत्या
आरती ने बताया कि दोनों बहनों का उसके घर पर आना-जाना लगा रहता था. दोनों बच्चियां उसकी बच्ची के साथ खेलती थी. घटना के दिन जब डिंपल आरती के घर पहुंची तो उसने अपनी बच्ची को मारने का आरोप लगाते हुए उसे एक तमाचा जड़ दिया जिसके बाद डिंपल ने आरती का हाथ काट लिया. इस बात से गुस्साई आरती ने डिंपल का बाल पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


अपना अपराध छुपाने के लिए उसने उसे घर से कुछ दूर एक गड्ढे में भूसा भरकर दफना दिया और ठीक चार दिन बाद लाश को वापस निकालकर एक बोरे में भर लिया और टेंपो में लेकर अस्पताल के लिए निकल गई. इस दौरान उसने उसने लाश वाली बोरी टेंपो की पिछली सीट पर ही छोड़ दिया. उसने बोरी से बदबू आने पर टेंपो वाले ने उसे दुर्ग बाईपास के पास फेंक दिया.

undefined
Intro:राजनांदगांव.भानपुरी से लापता हुई डिंपल दुर्ग अंजोरा बायपास के पास एक बोरे में मिली है, 18 दिनों तक डिंपल का शरीर के बोरे में बंद रहा पड़ोसन की खुन्नस ने खून मासूम की जिंदगी छीन ली है और 18 दिन बाद पुलिस इस मामले के तह तक पहुंच पाई। पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आरती साहू को हिरासत में ले लिया है।
करीब 18 दिन पहले भानपुरी से साढ़े चार साल की बालिका डिंपल निर्मलकर अचानक अपने घर के पास खेलते खेलते गायब हो गई थी। इसके बाद से पूरे गांव में अलग अलग चर्चा का माहौल था। लोगों में चर्चा का विषय था कि निर्मलकर परिवार की साढे चार साल की नौनिहाल डिंपल निर्मलकर को जमीन खा गई या आसमान निकल गया, यह सवाल राजा भानपुरी के गांव के लोगों के जुबान पर घर कर गया था हर शख्स इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहा रहा था और 18 दिन बाद सवाल का जवाब पुलिस को दुर्ग बाईपास के पास बरामद हुई बॉडी से मिला सबसे बड़े अफसोस की बात यह है कि डिंपल मिली तो सही लेकिन जीवित नहीं। एएसपी लखन पटले ने बताया कि राजा भनपुरी से 8 फरवरी को साढ़े 4 साल की बच्ची डिंपल निर्मलकर पिता रूपराम निर्मलकर अपने ही घर के पास से अचानक गायब हो गई उसके बाद से लेकर अब तक डिंपल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है डिंपल के परिवार वालों का कहना है कि वह कहीं आती जाती नहीं थी हमेशा अपनी बड़ी बहन तानी के साथ रहती थी घटना के दिन भी डिंपल अपनी बहन तानी के साथ पड़ोस के घर में खेलने के लिए निकली थी के बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है उसकी बड़ी बहन तानी का भी यह कहना है कि वह घर के आंगन के पास ही खेल रही थी मामले को जांच में लेते हुए लालबाग पुलिस ने टीम बनाकर इस केस पर काम करना शुरू किया। पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से जांच की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाली आरती साहू की मामले में भूमिका संदिग्ध है घटना के 4 दिन बाद वह अपने नसबंदी ऑपरेशन के लिए अस्पताल में दाखिल हो गई थी और इसके बाद से वह लगातार पुलिस को बयान देने से बार बार बच रही थी जब भी पुलिस उसके घर पर पहुंचती और उससे पूछताछ शुरू करती वह कुछ ही देर में बेहोश होने का नाटक कर देती इस कारण पुलिस पर उसका शक गहराता गया अंतत: कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी आरती साहू ने अपना अपराध कबूल लिया।
इसलिए की डिंपल की हत्या
पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली आरती साहू के घर पर डिंपल और उसकी बहन तानी का अक्सर आना-जाना था दोनों बच्चियां उसकी बच्ची के साथ खेलती थी घटना के दिन जब डिंपल आरती के घर पहुंची तो उसने अपनी बच्ची को मारने का आरोप लगाते हुए उसे एक तमाचा जड़ दिया थप्पड़ खाने के बाद डिंपल ने भी आरती का हाथ काट दिया इस बात से गुस्साए आरती ने डिंपल का बाल पकड़कर उसके सर को दीवार से दे मारा इस घटना में डिंपल के सिर पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही तड़प तड़प कर मर गई।
ऐसे छुपाया अपराध
आरती साहू को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि डिंपल अब जीवित नहीं है तो उसने उसे घर के कुछ दूर एक गड्ढे में भूसा भरकर दफना दिया और इसके ठीक 4 दिन बाद इस लाश को वह वापस निकाल कर एक बोरे में भरकर सवारी टेंपो में लेकर अस्पताल अपने ऑपरेशन के लिए पहुंच गई इस दौरान उसने लाश वाली बोरी उसी टेंपो की पिछली सीट पर ही छोड़ दिया इस बात की खबर जब टेंपो वाले को लगी कि किसी सवारी का सामान गाड़ी की पिछली सीट में छूटा है तो उसने बोरी से बदबू आने पर उसे दुर्ग बाईपास के पास फेंक दिया। आरोपी आरती साहू के बयान के बाद पुलिस ने डिंपल की लाश वाली बोरी को मौके से बरामद कर लिया है और उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है।



Body:बाईट- लखन पटले एएसपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.