राजनांदगांव: BJP ने प्रदेश के 25 लाख घरों तक प्रधानमंत्री की चिट्ठी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को BJP की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने राजनांदगांव से इसकी शुरुआत कर दी है. BJP कार्यकर्ता PM नरेंद्र मोदी के संदेश को आम जनता तक पहुंचा रहे हैं. सरोज पांडेय ने राजनांदगांव के अलग-अलग वार्डों में जाकर लोगों को प्रधानमंत्री की चिट्ठी सौंपी है.
इस मुहिम के जरिए BJP केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरी पारी के 1 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत करवा रही है. कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय जिला भाजपा कार्यालय पहुंची. सरोज पांडेय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी दूसरी पारी के 1 साल पूरे किए हैं. उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां कार्यकर्ताओं के सामने रखीं. सरोज पांडेय ने केन्द्र सरकार की नीतियों और निर्णयों के संबंध में जानकारी दी
- सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाया.
- अनुक्षेद 370 को हटा कर कश्मीर को विकास की राख दिखाई है.
- लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य बनाया.
- अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का ऐलान किया.
- नागरिक कानून में संशोधन जैसे बड़े फैसले लिए.
पढ़ें: रायपुर: लाठी भांजने वाले TI नितिन उपाध्याय लाइन अटैच, अमित तिवारी बने नए थाना प्रभारी
प्रधानमंत्री का पत्र लेकर पहुंची
BJP जनता तक जिस पत्र को पहुंचा रही है. उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री की लिखित एक पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण के लिए भारत की भूमिका, कोविड 19 के फैलने से बचाव के लिए सावधानियों और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों को संकल्प को प्रदेश के 25 लाख घरों तक पहुंचाना है. साथ ही इसके जरिए कोरोना काल के दौरान देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार की ओर से घोषित पैकेज भारत के प्रगती की ओर व्यापक कदम बताया गया है.