राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसी स्थिति में लगातार संक्रमित मरीज तरह-तरह की खबरों से डरे हुए है. इस स्थिति को देखते हुए सांसद संतोष पांडे ने संक्रमित मरीजों को ढांढस बांधने के लिए और उन्हें इस कठिन घड़ी में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए विश्वास पैदा करने छत्तीसगढ़ी में खुद गाना लिखकर गाया है. ताकि संक्रमित मरीजों के अंदर कोरोना से लड़ने के लिए नया विश्वास पैदा हो सके.
सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार के लिए दिए 21 लाख रुपए
जिले में हर जगह फैला संक्रमण
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 681 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
45+ लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह
कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क है उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.