ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडे ने गीत गाकर कोरोना संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाया

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 6:30 PM IST

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने कोरोना संक्रमित मरीजों की हिम्मत बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ी में खुद गाना लिखा और उसे गाया भी. सांसद का ये गीत सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है.

MP Santosh Pandey sings song for Corona infected patients
सांसद संतोष पांडे ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए गाना गाया

राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसी स्थिति में लगातार संक्रमित मरीज तरह-तरह की खबरों से डरे हुए है. इस स्थिति को देखते हुए सांसद संतोष पांडे ने संक्रमित मरीजों को ढांढस बांधने के लिए और उन्हें इस कठिन घड़ी में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए विश्वास पैदा करने छत्तीसगढ़ी में खुद गाना लिखकर गाया है. ताकि संक्रमित मरीजों के अंदर कोरोना से लड़ने के लिए नया विश्वास पैदा हो सके.

सांसद संतोष पांडे ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए गाना गाया
कोरोना संक्रमितों के लिए सांसद ने गाया गानाजिले में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं. वही कई मरीजों का मनोबल भी टूटता जा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए सांसद संतोष पांडे ने छत्तीसगढ़ी में गाना लिखकर उसे गाया है और कोरोना से संक्रमित मरीजों को इस मुश्किल घड़ी में लड़ने के लिए हौसला बढ़ाने का काम किया है. सांसद का गाया हुआ गाना लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लगातार सोशल मीडिया में चर्चा भी हो रही है.गीत के जरिए हौसला के साथ जागरूकता भीसांसद संतोष पांडेय इस गीत के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बाकायदा टीकाकरण को लेकर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया है. हजारों लोग इस गाने को सुनकर सांसद संतोष पांडेय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सांसद ने इसके पहले भी कोरोना मरीजों के शवों को ले जाने के लिए कचरा गाड़ी के इस्तेमाल किए जाने को लेकर 4 लाख रुपये सांसद निधि से शव वाहन खरीदने के लिए दिए हैं.

सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार के लिए दिए 21 लाख रुपए



जिले में हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 681 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

45+ लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क है उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसी स्थिति में लगातार संक्रमित मरीज तरह-तरह की खबरों से डरे हुए है. इस स्थिति को देखते हुए सांसद संतोष पांडे ने संक्रमित मरीजों को ढांढस बांधने के लिए और उन्हें इस कठिन घड़ी में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए विश्वास पैदा करने छत्तीसगढ़ी में खुद गाना लिखकर गाया है. ताकि संक्रमित मरीजों के अंदर कोरोना से लड़ने के लिए नया विश्वास पैदा हो सके.

सांसद संतोष पांडे ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए गाना गाया
कोरोना संक्रमितों के लिए सांसद ने गाया गानाजिले में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं. वही कई मरीजों का मनोबल भी टूटता जा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए सांसद संतोष पांडे ने छत्तीसगढ़ी में गाना लिखकर उसे गाया है और कोरोना से संक्रमित मरीजों को इस मुश्किल घड़ी में लड़ने के लिए हौसला बढ़ाने का काम किया है. सांसद का गाया हुआ गाना लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लगातार सोशल मीडिया में चर्चा भी हो रही है.गीत के जरिए हौसला के साथ जागरूकता भीसांसद संतोष पांडेय इस गीत के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बाकायदा टीकाकरण को लेकर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया है. हजारों लोग इस गाने को सुनकर सांसद संतोष पांडेय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सांसद ने इसके पहले भी कोरोना मरीजों के शवों को ले जाने के लिए कचरा गाड़ी के इस्तेमाल किए जाने को लेकर 4 लाख रुपये सांसद निधि से शव वाहन खरीदने के लिए दिए हैं.

सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार के लिए दिए 21 लाख रुपए



जिले में हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 681 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

45+ लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क है उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.