खैरागढ़/राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने सड़क हादसे में घायल युवक की मदद कर उसकी जान बचाई है. खैरागढ़ से छुईखदान जाने वाले रास्ते पर गंडई के टिकरीपारा निवासी 25 साल के रोशन निर्मलकर की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में रोशन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे तड़प रहा था. इसी दौरान सांसद संतोष पांडेय गुजर रहे थे. घायल युवक को देखकर सांसद ने गाड़ी रुकवाई. उन्होंने डायल 112 को सूचना देकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में घायल रोशन को गंभीर चोट आई है. उसके हाथ-पैर के अलावा सिर पर गंभीर चोट आई है. यही वजह है कि इसे पहले खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने जिले, सरकार को कहा धन्यवाद
शासन-प्रशासन अलर्ट
कोरोना संकट की वजह से किए गए लॉकडाउन से प्रदेश को कुछ छूट मिलने के बाद से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं शासन-प्रशासन लगातार सड़क हादसों और प्रदेश में होने वाले अपराधों को लेकर सतर्क है. वहीं लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 59 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 55 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है, जिनका इलाज रायपुर AIIMS में जारी है.