राजनंदगांव: डोंगरगढ़ इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आराध्य नगरी डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर पहाड़ में स्थित नाग मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आधी रात मंदिर में चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना की फुटेज मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस को सौंप दी है.
पढ़ें: राजनांदगांव: चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर पीने लगे शराब, रंगे हाथों गिरफ्तार
घटना गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे की है. चोर बड़ी चालाकी से नांग मंदिर के भीतर प्रवेश करता हुआ दिख रहा है. पहले उसने मंदिर के गेट का ताला तोड़ा और दान पेटी का ताला तोड़ने के लिए दो लोहे की रॉड का उपयोग किया है. दान पेटी के दोनों ताले तोड़ने के बाद नगदी रकम को एक कपड़े में लपेटकर आराम से निकल गया.
सीसीटीवी में चोर की पूरी हरकत को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पहले से मंदिर परिसर से परिचित था. उसने काले रंग का जैकेट पहना हुआ सिर में गमछा बांधा हुआ है. करीब 8 मिनट नाग मंदिर के भीतर वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गया. कैमरे में चोर की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है. लेकिन पुलिस वीडियों के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: राजनांदगांव/डोंगरगांव: बाढ़ खत्म होते ही हरकत में रेत माफिया, बढ़ा रेत का अवैध उत्खनन
पेट्रोलिंग की कमी के कारण वारदात
प्रदेश के सबसे बड़े मंदिर में चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मंदिर परिसर में चौकीदार नहीं होने के बावजूद सीढ़ियों में पेट्रोलिंग नहीं हो रही है. इसी का फायदा उठाकर चोर ने चोरी की घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दे दिया. वहीं ऊपर मंदिर में पुलिस जवानों की ड्यूटी होने के बाद भी चोरी की घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के मंत्री नवनीत तिवारी ने बताया कि नाग मंदिर में चोरी की वारदात की पूरी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है.