राजनांदगांव: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन का पालन हर राज्य में कड़ाई से किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी शासन-प्रशासन इसे लेकर सतर्क हैं, लेकिन इस बीच राजनांदगांव के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदल शाह मंडावी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.
विधायक मंडावी गुरुवार को अपने विधानसभा के ग्राम भर्रीटोला में जन जागरण सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया. लॉकडाउन के दौरान उनके इस तरह सभा लेने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
लगाया गया था जनजागरण शिविर
मोहला मानपुर विधानसभा के ग्राम भर्रीटोला में गुरुवार को जनपद पंचायत की ओर से जनजागरण शिविर लगाया गया था. इस दौरान गांव में वॉलेंटियर तैयार करने को लेकर चौपाल पर चर्चा की जा रही थी. इस बीच अधिकारियों ने नियम कायदों की धज्जियां तो उड़ाई, वहीं विधायक भी नियमों के पालन को लेकर गंभीर नहीं रहे. साथ ही मौके पर भर्रीटोला में जनपद पंचायत के सीईओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
नहीं किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जनजागरण शिविर के लिए अधिकारियों ने भीड़ जुटा कर रखी थी. जैसे ही विधायक इंदल शाह मंडावी भर्रीटोला पहुंचे, अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंच सौंप दिया. वह मंच से संबोधन देने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया.
विधायक ने कहा-नहीं की सभा
इस मामले को लेकर ETV भारत ने जब मोहला मानपुर विधायक इंदल शाह मंडावी से चर्चा की तो उनका कहना था कि 'उन्होंने भर्रीटोला गांव में कोई भी सभा नहीं की है और न ही सभा को संबोधित किया है. जनपद पंचायत स्तर के अधिकारियों ने जन जागरण के लिए लोगों को बुलाया था. इस दौरान वे भी पहुंचे थे. लोगों के बीच पहुंचकर उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जानकारी दी और इसके बाद वे वहां से लौट गए.