ETV Bharat / state

विधायक देवव्रत सिंह ने ली जीवनदीप समिति की बैठक, दिए कई निर्देश - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव के खैरागढ़ सिविल अस्पताल में विधायक देवव्रत सिंह ने जीवनदीप समिति की बैठक ली है. बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान विधायक ने 15 विषयों को लेकर प्रस्ताव पारित किया हैं.

MLA Devvrat Singh took meeting
विधायक देवव्रत सिंह ने ली बैठक
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:46 AM IST

राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ सिविल अस्पताल में विधायक देवव्रत सिंह की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक हुई. बैठक में सिविल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार और मरीजों की सहूलियत को लेकर चर्चा की गई. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार, दवाइयों की व्यवस्था, OPD में समय परिवर्तन सहित अन्य 15 विषयों को लेकर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत OPD में मरीजों को देखने के लिए शाम को 4 से साढ़े 6 बजे तक डॉक्टर मौजूद रहेंगे.

वहीं स्टाफ क्वॉर्टर बनाने के लिए जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा CGMS से दवाई नहीं मिलने पर बाहर से दवाई खरीदकर मरीजों को मुफ्त देने की बात कही गई है. साथ ही बैठक में कई फैसले लिए गए हैं.

विधायक ने दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश

बैठक के दौरान विधायक देवव्रत सिह ने BMO विवेक बिसेन से अस्पताल में उपलब्ध सुविधा, दवाई वितरण के अलावा स्टाफ की तरफ से मरीजों के इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में चर्चा की. वहीं अन्य विभागों के अधिकारियों से अस्पताल में सुविधा विस्तार को लेकर राय ली और कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: बीजापुर: 17 अगस्त तक धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 101 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है, जिसमें से 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 42 हैं, जिनका इलाज जारी है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ये आदेश सभी कलेक्टरों को जारी किया है. इन्हीं हालातों के मद्देनजर अस्पतालों में सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है.

राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ सिविल अस्पताल में विधायक देवव्रत सिंह की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक हुई. बैठक में सिविल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार और मरीजों की सहूलियत को लेकर चर्चा की गई. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार, दवाइयों की व्यवस्था, OPD में समय परिवर्तन सहित अन्य 15 विषयों को लेकर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत OPD में मरीजों को देखने के लिए शाम को 4 से साढ़े 6 बजे तक डॉक्टर मौजूद रहेंगे.

वहीं स्टाफ क्वॉर्टर बनाने के लिए जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा CGMS से दवाई नहीं मिलने पर बाहर से दवाई खरीदकर मरीजों को मुफ्त देने की बात कही गई है. साथ ही बैठक में कई फैसले लिए गए हैं.

विधायक ने दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश

बैठक के दौरान विधायक देवव्रत सिह ने BMO विवेक बिसेन से अस्पताल में उपलब्ध सुविधा, दवाई वितरण के अलावा स्टाफ की तरफ से मरीजों के इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में चर्चा की. वहीं अन्य विभागों के अधिकारियों से अस्पताल में सुविधा विस्तार को लेकर राय ली और कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: बीजापुर: 17 अगस्त तक धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 101 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है, जिसमें से 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 42 हैं, जिनका इलाज जारी है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ये आदेश सभी कलेक्टरों को जारी किया है. इन्हीं हालातों के मद्देनजर अस्पतालों में सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.