राजनांदगांव: संस्कारधानी को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर विधायक छन्नी साहू ने पीड़ित शैलेंद्र निषाद और उसके परिवार को भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगी ताकि सूदखोरों के चंगुल में फंसे लोगों के साथ ऐसी घटना न हो. वहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को इस मामले में तह तक जाने का निर्देश दिया है और आगे की कार्रवाई को पूरी निष्पक्षता के साथ पूरा करने के लिए कहा है.
बता दें कि शुक्रवार को शहर के सूदखोर राहुल वर्मा ने अपने दफ्तर में बुलाकर शैलेंद्र निषाद की बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद उसे वहां निर्वस्त्र होकर भागना पड़ा था, बावजूद इसके लालबाग पुलिस ने इस मामले में आधी अधूरी ही कार्रवाई की. वहीं ब्याज का काम करने वाले मुख्य लोगों को बचाने में भी अपनी भूमिका निभाई. इसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे थे.
प्रकाश गोलछा के इर्दगिर्द घूम रहा मामला
शैलेंद्र निषाद का कहना है कि 'जब उसने रकम उधार ली थी तो राहुल वर्मा ने प्रकाश गोलछा से मुलाकात कराकर उनसे रकम दिलाई थी, लेकिन लालबाग पुलिस ने इस मामले में केवल राहुल वर्मा को ही मुख्य आरोपी बताया है, जबकि पूरा मामला प्रकाश गोलछा के इर्द-गिर्द घूम रहा है. वहीं मामले को लेकर आज शैलेंद्र ने विधायक के सामने स्पष्ट रूप से प्रकाश गोलछा का नाम लिया और ब्याज की रकम उनसे लेना बताया'.