राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आधी रात डोंगरगढ़ मंदिर में सपरिवार पूजा की. ताम्रध्वज साहू ने इस दौरान प्रदेश की खुशहाली की कामना की.बम्लेश्वरी मंदिर में आधी रात पहुंचने के बाद ताम्रध्वज साहू ने माता की विशेष आरती की. साथ ही साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर अपने विचार रखें.
केंद्र पर बरसे ताम्रध्वज साहू : इस दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू से जब ये पूछा गया कि वो राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर क्या सोचते हैं तो मंत्री ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. मंत्री ने कहा कि ''राहुल गांधी केवल सांसद नहीं है.बल्कि उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया है. राहुल गांधी का पूरा परिवार देश की स्वतंत्रता से लेकर भारत के सुख दुख में साथ खड़ा रहता है.यदि उनके लिए इस तरह की परिस्थितियां पैदा की जाती हैं तो ये आक्रोशित करने वाला होगा.''
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर कार्रवाई के बाद भड़के कांग्रेसी
मोदी सरकार के इतिहास पर उठाए सवाल : मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ''मौजूदा समय में जो केंद्र की सरकार है उनकी आजादी की लड़ाई में किसी तरह की कोई भूमिका रही है.उनके परिवार से कोई भी आजादी के लिए जेल नहीं गया.वर्तमान समय में राजनीति शुचिता पहले की तरह नहीं रह गई है.सेवा की राजनीति समाप्त हो चुकी है. राजनीति का व्यवसायीकरण हो चुका है. ये अच्छी बात नहीं है.'' वहीं पिछले दिनों राजनांदगांव सांसद के डोंगरगढ़ में केंद्र की प्रसाद योजना को लेकर लगाए गए आरोपों को भी मंत्री ने नकारा है. ताम्रध्वज साहू ने भी लेटलतीफी की बात मानी.लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे से इनकार किया है.