राजनांदगांव: आगामी 21 नवंबर को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां भी तेज भी गई है. इसी कड़ी में प्रत्याशियों को चुनावी टिप्स देने प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार राजनांदगांव प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक लेकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही प्रत्याशियों को टिप्स भी दिए.
अकबर ने कहा कि पार्षद पद के प्रत्याशी जनता के बीच सरकार के एक साल के कामों को रखें और उन्हें यह बताएं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है और शहर में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बेहतर तालमेल के साथ शहर के विकास कार्य होंगे.
विकास का काम होगा पूरा
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में अगर कांग्रेस प्रत्याशी जीतते हैं तो छत्तीसगढ़ सरकार और लोकल बॉडी के बीच संबंध भी अच्छे रहेंगे और रुके हुए विकास कार्य भी जल्द पूरे होंगे.