राजनांदगांव/डोंगरगढ़: छत्तीसगढ़ के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने जन्मदिन के मौके पर मां बम्लेश्वरी के दरबार पहुंचे. उन्होंने मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की. पूजा के बाद वे विधायक के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने केक काट कर अपना जन्म दिन मनाया. विधायक भुनेश्वर बघेल और पार्टी के कार्यकताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. जिसके बाद वे स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाकात की, यहां से वे रायपुर के लिए रवाना हुए.
वहीं मंत्री के विधायक निवास पहुंचने के दौरान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने जमकर नारे बाजी की.
पढ़ें-पुराने बारदाने में भी खरीदा जाएगा धान: कृषि मंत्री
केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने झीरम कांड को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. लखमा ने कहा कि भारत सरकार जांच को प्रभावित कर रही है. बीजेपी नहीं चाहती की घटना की सच्चाई सामने आए. इसलिए वे अदालतों के माध्यम से अड़ंगा डाल रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एक जांच कमेटी बनाई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है.