राजनांदगांव : शहर के स्थानीय सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में 75वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. आजादी का 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. जिसमें मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही शहीद के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मंत्री ने सम्मानित कर अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार बांटें.
ये भी पढ़ें- रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में भूपेश बघेल ने फहराया तिरंगा
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान : अमरजीत भगत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार बांटे. शहीद के परिजनों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया.आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जिसमें कलेक्टर,एसपी शहर के गणमान्य नागरिक विधायक और शहरवासी कार्यक्रम में शामिल हुए.