राजनांदगांव: शहर के गुरुनानक चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे दुकान को अपने चपेट में ले लिया. इस आग में करोड़ों रुपये के नुकसान की खबर है. मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
आग लगने के कारणों का खुलास नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है. इसके चलते दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं.
आस-पास का इलाका खाली
बता दें कि दुकान से लगी हुई एक रेस्टोरेंट और प्रेसिडेंट होटल है. आग लगातार फैलता जा रहा है जिसे देखते हुए आस पास के होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकाल दिया गया है. सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. तकरीबन 6 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं. एक गाड़ी भिलाई से मंगाई गई है जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.