राजनांदगांव: भारतीय स्टेट बैंक डोंगरगांव के शाखा प्रबंधक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. प्रबंधक के संक्रमित होने की खबर लगते ही शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना का डर सता रहा है.
जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर ने शनिवार को रायपुर में अपनी जांच करवाया गया था, जिसके बाद उनका रिपोर्ट मंगलवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव आया था. मैनेजर के फैमिली संपर्क में आने वाले 2 कर्मचारी भी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं.
2 अन्य बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद डोंगरगांव अस्पताल में बैंककर्मियों, फारेस्टकर्मियों और ग्राम मनेरी से कुल 11 आरटीपीसीआर टेस्ट और 40 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट हुआ, जिसमें 2 बैंककर्मियों और 1 फारेस्ट कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इनके प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले लोगों को पता लगाना विभाग के लिए चुनौती हो सकती है.
शहर के ही कोविड अस्पताल में कराया भर्ती
दोनों बैंककर्मियों को शहर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उनका RTPCR सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा हरिओम नगर निवासी 1 व्यक्ति का भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. इसकी जानकारी डोंगरगांव BMO डॉक्टर रागिनी चंद्रे ने दी.
कोविड 19 अस्पताल में बेड फुल
जिला मुख्यालय स्थित कोविड 19 अस्पताल में बेड फुल हो जाने के कारण ब्लॉक मुख्यालय में ही कोविड अस्पताल प्रारंभ कर दी गई है. इसके लिए शहर के करियाटोला वार्ड स्थित बालक छात्रावास का चयन किया गया है, जहां 26 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए मरीजों को शिफ्ट कर उनका इलाज किया जा रहा है. अब डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों का शहर के डॉक्टर की देखरेख में इलाज होगा.
CCTV फुटेज खंगाली जा रही
बैंककर्मियों के पॉजिटिव आने के संबंध में SDM वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक से CCTV फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें मैनेजर से सीधे संपर्क में आए लोगों को देखा जा रहा है. इसके अलावा बैंक और फारेस्ट विभाग के कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है और सावधानी बरतते हुए बैंक को बंद करवा दिया गया है. साथ ही प्रायमरी कांटेक्ट में आने वाले सभी की जांच के लिए BMO से कहा गया है.
आदेश के बाद भी खुली रही दुकानें
SBI के मैनेजर की रिपोर्ट मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने बैंक और आसपास के दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया था. हालांकि बुधवार की देर शाम तक दुकानें संचालित होती रही. बता दें, स्टेट बैंक की यह शाखा क्षेत्र की सबसे बड़ी शाखा है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक लेनदेन के लिए आते हैं. यही कारण है कि ग्राहकों में भय का वातावरण है.
इससे पहले भी 2 बैंक मैनेजर मिल चुके है पॉजिटिव
बैंक मैनेजर का घर रायपुर में है और बैंक के कई कर्मचारी राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों से आना-जाना करते हैं. इस मामले को लेकर ETV BHARAT ने पहले भी प्रमुखता से उठाया था और इस संबंध में शासन-प्रशासन की ओर ध्यान आकर्षित किया था कि ऐसी स्थिति में आने वाले समय खतरा हो सकता है, जिससे संक्रमितों की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं. गौरतलब है कि पहले भी सेंट्रल बैंक के मैनेजर और उसके बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मैनेजर पॉजिटिव मिले थे.