राजनांदगांव/खैरागढ़: प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है. प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई. राजनांदगांव में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. रीवागहन में तेज आंधी से टीवी का केबल टूट गया, जिसकी चपेट में आने से 20 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
युवक फुलेन्द्र साहू घर के बाहर था, इस दौरान बिजली खंभे से लिपटा केबल टूट गया. टूटा हुआ केबल जमीन पर ही पड़ा हुआ था, जिसे युवक ने जाकर पकड़ लिया और उसे करंट का झटका लगा. आस-पास के लोग हादसे के तुरंत बाद युवक को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.