राजनांदगांव: शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेले की शुरुआत रविवार से हो गई है. शिवनाथ नदी तट पर आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि शिवनाथ नदी में लोग कार्तिक स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 200 पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में मड़ई मेले की शुरुआत: छत्तीसगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के बाद मड़ई मेले और अन्य त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. राजनांदगांव शहर के मोहारा शिवनाथ नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन आज श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई. शिवनाथ नदी में स्नान करने के बाद दीप प्रज्वलित किया गया और नदी में दीप दान किया गया. शिवनाथ नदी में स्नान करने के बाद लोग मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के दरबार में पूजा अर्चना की. शिवनाथ नदी तट पर मोहारा मड़ई मेला की भी शुरुआत हो गई है. इस मेले में हजारों की संख्या में जिले भर के लोग पहुंच रहे हैं.
पुन्नी स्नान करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: आस्था की डुबकी लगाने शिवनाथ नदी तट पर जुटी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जिसमें महिला, पुरुष, युवा शामिल थे. आज सुबह 4 बजे से ही लोग यहां पहुंचकर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान किया और दीप जलाए. भगवान शिव के मंदिर में लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की. हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिवनाथ नदी के तट पर पहुंचे.