ETV Bharat / state

कोरोना संकट में मदद के लिए उठे नन्हे हाथ, निधि और तन्मय ने तोड़ा अपना गुल्लक

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:55 PM IST

जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. वहीं इस मुश्किल घड़ी में कई समाजसेवी भी सामने आए हैं, जो लगातार लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं. अब मदद के लिए नन्हे हाथ भी उठने लगे हैं. राजनांदगांव के चिखली में रहने वाली निधि और तन्मय पाल ने अपने गुल्लक को तोड़कर निकली रकम को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.

little-hands-raised-to-help-in-corona-crisis-in-rajnandgaon
कोरोना संकट में मदद के लिए उठे नन्हे हाथ

राजनांदगांव: कोरोना संकट के समय में हर ओर से मदद के हाथ उठ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के दो छोटे स्कूली बच्चों ने इस विपदा की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाते हुए एक नई मिसाल कायम की है. शहर के चिखली में रहने वाली निधि और तन्मय पाल ने अपने गुल्लक को तोड़कर निकली रकम को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.

little-hands-raised-to-help-in-corona-crisis-in-rajnandgaon
गुल्लक तोड़ते बच्चे

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शहर और गांव के मजदूर वर्ग की हालत खस्ता हो चुकी है. ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत दो वक्त के खाने की है. इसके लिए लगातार सरकार और प्रशासन लोगों से मदद की अपील कर रहा है. ऐसी ही अपील का बड़ा असर बच्चों पर भी दिखाई दे रहा है, जिसके कारण अब उनके मन में भी लोगों की सहायता करने की इच्छा जागृत हो रही है.

little-hands-raised-to-help-in-corona-crisis-in-rajnandgaon
गुल्लक लेकर महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय पहुंचे बच्चे

गुल्लक लेकर महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय पहुंचे बच्चे

राजनांदगांव शहर के चिखली क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा निधि पाल और कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले तन्मय पाल ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने गुल्लक में जमा रुपयों को दान किया है. गुरुवार की सुबह दोनों बच्चे महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय अपनी गुल्लक लेकर पहुंचे. यहां बच्चों ने महापौर से मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपए दान करने की इच्छा जताई, जिसके बाद बच्चों ने मेयर हेमा देशमुख के सामने ही अपनी गुल्लक तोड़ी और रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंप दिए.

निधि और तन्मय का कहना है कि कुछ बच्चों द्वारा अपनी गुल्लक के रुपए दान करने की खबरें उन्होंने देखी थी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने भी ऐसा किया है. वे चाहते हैं कि उनके रुपए जरूरतमंदों के काम आए और कोरोना वायरस से निपटने में कहीं दिक्कत न हो.

गुल्लक से निकले 1100 रुपए

बच्चों की इस सोच की सराहना करते हुए महापौर ने कहा कि वे गौरवान्वित हैं कि ऐसे बच्चे राजनांदगांव में हैं, जो असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. बच्चों के पालकों का कहना है कि उन्हें काफी गर्व हो रहा है कि उनके बच्चे इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अपने गुल्लक में जमा रुपए का दान कर रहे हैं.

बता दें कि तन्मय और निधि लगभग 2 वर्षों से गुल्लक में रुपए जमा कर रहे थे. सिक्के और नोट मिलाकर लगभग 1100 रुपए का दान उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए किया है. इन बच्चों की सेवा भावना देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है.

राजनांदगांव: कोरोना संकट के समय में हर ओर से मदद के हाथ उठ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के दो छोटे स्कूली बच्चों ने इस विपदा की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाते हुए एक नई मिसाल कायम की है. शहर के चिखली में रहने वाली निधि और तन्मय पाल ने अपने गुल्लक को तोड़कर निकली रकम को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.

little-hands-raised-to-help-in-corona-crisis-in-rajnandgaon
गुल्लक तोड़ते बच्चे

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शहर और गांव के मजदूर वर्ग की हालत खस्ता हो चुकी है. ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत दो वक्त के खाने की है. इसके लिए लगातार सरकार और प्रशासन लोगों से मदद की अपील कर रहा है. ऐसी ही अपील का बड़ा असर बच्चों पर भी दिखाई दे रहा है, जिसके कारण अब उनके मन में भी लोगों की सहायता करने की इच्छा जागृत हो रही है.

little-hands-raised-to-help-in-corona-crisis-in-rajnandgaon
गुल्लक लेकर महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय पहुंचे बच्चे

गुल्लक लेकर महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय पहुंचे बच्चे

राजनांदगांव शहर के चिखली क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा निधि पाल और कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले तन्मय पाल ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने गुल्लक में जमा रुपयों को दान किया है. गुरुवार की सुबह दोनों बच्चे महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय अपनी गुल्लक लेकर पहुंचे. यहां बच्चों ने महापौर से मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपए दान करने की इच्छा जताई, जिसके बाद बच्चों ने मेयर हेमा देशमुख के सामने ही अपनी गुल्लक तोड़ी और रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंप दिए.

निधि और तन्मय का कहना है कि कुछ बच्चों द्वारा अपनी गुल्लक के रुपए दान करने की खबरें उन्होंने देखी थी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने भी ऐसा किया है. वे चाहते हैं कि उनके रुपए जरूरतमंदों के काम आए और कोरोना वायरस से निपटने में कहीं दिक्कत न हो.

गुल्लक से निकले 1100 रुपए

बच्चों की इस सोच की सराहना करते हुए महापौर ने कहा कि वे गौरवान्वित हैं कि ऐसे बच्चे राजनांदगांव में हैं, जो असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. बच्चों के पालकों का कहना है कि उन्हें काफी गर्व हो रहा है कि उनके बच्चे इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अपने गुल्लक में जमा रुपए का दान कर रहे हैं.

बता दें कि तन्मय और निधि लगभग 2 वर्षों से गुल्लक में रुपए जमा कर रहे थे. सिक्के और नोट मिलाकर लगभग 1100 रुपए का दान उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए किया है. इन बच्चों की सेवा भावना देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.