राजनांदगांव: शहर के जिला न्यायालय परिसर में आज (सोमवार) को वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्रन मेनन ने किया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में न्यायाधीश और न्यायपालिका से जुड़े लोग उपस्थित रहे.
पढ़ें- मां बम्लेश्वरी दरबार में लगा भक्तों का रेला, झुके हजारों शीश
आयोजन में शामिल हुए अधिवक्तागण
लोकार्पण के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, पोर्टफोलियो जज जस्टिस पीसैम कुशी, राजनांदगांव कलेक्टर के साथ दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता, राजनांदगांव एसपी कमलोचन कश्यप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए. इस दौरान चीफ जस्टिस ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधिक भी किया.