खैरागढ़/राजनांदगांव : मार्च के अंतिम सप्ताह से बंद हुआ जमीनाें की रजिस्ट्री का काम मई में एक बार फिर शुरू हो चुका है. पिछले बुधवार को जैसे ही पंजीयन की वेबसाइट खुली, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग पंजीयन कराने पहुंच गए. दिनभर में जहां 10 पंजीयन ही होते थे, लॉकडाउन के बीच ये आंकड़ा बढ़कर 25 के पार पहुंच गया.
दरअसल, पिछले सप्ताह के बुधवार से इस सप्ताह के बुधवार तक पंजीयन कार्यालय खुला रहा. जिसमें 250 लोगों ने पंजीयन कराया है. जिले में कुल 258 पंजीयन हुए हैं, जिससे 65 लाख, 47 हजार, 67 रुपये की आय प्राप्त हुई है. बता दें लॉकडाउन के कारण सभी काम बंद पड़े थे, लेकिन केंद्र सरकार धीरे-धीरे काम के लिए छूट दे रही है.
सप्ताह में दो दिन छूट से भीड़ बढ़ी
सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही पंजीयन कराने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. हालांकि कार्यालय में केवल अपॉइंटमेंट वालों को प्रवेश दिया जा रहा है. बुधवार तक 375 लोगों ने अपॉइंटमेंट लिया है, जिनमें से 258 का पंजीयन हो चुका है, बाकि लोगों के दस्तावेज सही नहीं होने के कारण फिर से संपूर्ण दस्तावेज लेकर आने की सलाह दी गई है.
पढ़ें : आर्थिक पैकेज : यहां जानिए 20 लाख करोड़ रुपये का पूरा लेखा-जोखा
खैरागढ में सबसे अधिक रजिस्ट्री
खैरागढ़ ब्लॉक में सबसे अधिक 25 जमीनों की रजिस्ट्री की गई है. यहां कुल 30 लोगों ने अपॉइंटमेंट लिया था, जिसमें से पांच क्रेता-विक्रेता कार्यालय नहीं पहुंचे. सबसे कम अंबागढ चौकी में केवल दो रजिस्ट्री ही कराई गई है. राजनांदगांव में 23, डोंगरगढ़ में 18, छुरिया में 20, डोंगरगांव 15, छुईखदान 17, गंडई 19और मोहला पंजीयन कार्यालय में 6 पंजीयन हुए हैं. बुधवार को जिले में 145 पंजीयन किए गए हैं, जबकि 205 लोगों ने अपॉइंटमेंट लिया था.