ETV Bharat / state

कॉलेज में है सुविधाओं का अभाव, परेशान छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव - छात्रों का प्रदर्शन

राजनांदगांव के रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाएं की कमी की वजह से छात्रों ने किया प्रदर्शन. कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सुविधा मुहैया कराने की मांग की.

कॉलेज में सुविधाओं का अभाव
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 7:12 PM IST

राजनांदगांव : बुनियादी सुविधाएं मिलना हर किसी का अधिकार है. कहने को तो प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए सरकारी कोश से खर्च कर रही है, लेकिन जिले में कई ऐसे कॉलेज भी हैं, जहां छात्रों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. हम बात कर रहे है जिले के छुरिया ब्लॉक में मौजूद रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय की. यहां के छात्रों ने प्रशासन की बेरुखी से तंग आकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

परेशान छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

कॉलेज के छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में न तो बैठने के लिए कुर्सियां हैं और न ही दूसरी सुविधाएं. कॉलेज में हो रही परेशानियों से तंग आकर छात्रों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने के साथ ही प्रदर्शन करने के साथ ही उन्हें कॉलेज में हो रही समस्याओं का जल्द निपटारा करने की बात कही है.

छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो, वो उग्र आंदोलन करेंगे. छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है.

छात्रों को ये है परेशानी-

  • महाविद्यालय में फर्नीचर न होने की वजह से जमीन में बैठना पड़ता है.
  • कॉलेज में न तो बाउंड्री वाल की सुविधा है और ना ही पार्किंग की.
  • आरोप है कि प्रिंसिपल छात्रों से दुर्व्यवहार भी करते हैं.
  • जब छात्र प्रचारक को महाविद्यालय की समस्याओं के संबंध में कोई भी जानकारी देते हैं तो उन्हें डांट डपट कर चुप करा दिया जाता है.
  • महाविद्यालय में 2 बोर होने के बाद भी छात्रों को आस-पास जाकर पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है.
  • महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स भी उपलब्ध नहीं हैं.
  • पिछले 3 साल से जनभागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज की एक भी मीटिंग नहीं ली है.
  • कॉलेज में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.

छात्र सुखेंद्र साहू ने बताया कि 'कॉलेज में प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराने पर वे प्रताड़ित करते हैं कॉलेज में शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है, इसके बावजूद उन्हें अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान करने की दिशा में वे पहल नहीं करते हैं और इस बात को लेकर छात्रों में आक्रोश है.

  • शिक्षकों की कमी
  • महाविद्यालय की छात्रा का कहना है कि वह लगभग 10:00 बजे कॉलेज पहुंच जाती हैं लेकिन 12:00 बजे से पहले शिक्षक कॉलेज नहीं आते हैं, जिसकी वजह से पढ़ाई प्रभावित होती है.
  • विज्ञान संकाय में शिक्षकों की भारी कमी है. विज्ञान संकाय के शिक्षक नहीं होने को लेकर जब प्रचार से शिकायत की जाती है तो वह बीकॉम में एडमिशन लेने की बात कह देते हैं.
  • इसके अलावा कॉलेज में कर्मचारी भी नहीं है इसलिए वे कक्षा में कुर्सी टेबल जमाने तक का काम भी छात्र करते हैं.

सड़क पर उतरकर करेंगे विरोध
इस मामले में छात्र नेता ऋषि शास्त्री का कहना है कि '3 साल पहले प्रशासन को ज्ञापन देकर कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर समय रहते प्रशासन इस व्यवस्था को नहीं सुधारते तो वे सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे.

राजनांदगांव : बुनियादी सुविधाएं मिलना हर किसी का अधिकार है. कहने को तो प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए सरकारी कोश से खर्च कर रही है, लेकिन जिले में कई ऐसे कॉलेज भी हैं, जहां छात्रों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. हम बात कर रहे है जिले के छुरिया ब्लॉक में मौजूद रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय की. यहां के छात्रों ने प्रशासन की बेरुखी से तंग आकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

परेशान छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

कॉलेज के छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में न तो बैठने के लिए कुर्सियां हैं और न ही दूसरी सुविधाएं. कॉलेज में हो रही परेशानियों से तंग आकर छात्रों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने के साथ ही प्रदर्शन करने के साथ ही उन्हें कॉलेज में हो रही समस्याओं का जल्द निपटारा करने की बात कही है.

छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो, वो उग्र आंदोलन करेंगे. छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है.

छात्रों को ये है परेशानी-

  • महाविद्यालय में फर्नीचर न होने की वजह से जमीन में बैठना पड़ता है.
  • कॉलेज में न तो बाउंड्री वाल की सुविधा है और ना ही पार्किंग की.
  • आरोप है कि प्रिंसिपल छात्रों से दुर्व्यवहार भी करते हैं.
  • जब छात्र प्रचारक को महाविद्यालय की समस्याओं के संबंध में कोई भी जानकारी देते हैं तो उन्हें डांट डपट कर चुप करा दिया जाता है.
  • महाविद्यालय में 2 बोर होने के बाद भी छात्रों को आस-पास जाकर पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है.
  • महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स भी उपलब्ध नहीं हैं.
  • पिछले 3 साल से जनभागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज की एक भी मीटिंग नहीं ली है.
  • कॉलेज में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.

छात्र सुखेंद्र साहू ने बताया कि 'कॉलेज में प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराने पर वे प्रताड़ित करते हैं कॉलेज में शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है, इसके बावजूद उन्हें अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान करने की दिशा में वे पहल नहीं करते हैं और इस बात को लेकर छात्रों में आक्रोश है.

  • शिक्षकों की कमी
  • महाविद्यालय की छात्रा का कहना है कि वह लगभग 10:00 बजे कॉलेज पहुंच जाती हैं लेकिन 12:00 बजे से पहले शिक्षक कॉलेज नहीं आते हैं, जिसकी वजह से पढ़ाई प्रभावित होती है.
  • विज्ञान संकाय में शिक्षकों की भारी कमी है. विज्ञान संकाय के शिक्षक नहीं होने को लेकर जब प्रचार से शिकायत की जाती है तो वह बीकॉम में एडमिशन लेने की बात कह देते हैं.
  • इसके अलावा कॉलेज में कर्मचारी भी नहीं है इसलिए वे कक्षा में कुर्सी टेबल जमाने तक का काम भी छात्र करते हैं.

सड़क पर उतरकर करेंगे विरोध
इस मामले में छात्र नेता ऋषि शास्त्री का कहना है कि '3 साल पहले प्रशासन को ज्ञापन देकर कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर समय रहते प्रशासन इस व्यवस्था को नहीं सुधारते तो वे सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे.

Intro:राजनांदगांव वनांचल के ब्लॉक छुरिया स्थित रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में छात्रों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं है कुर्सियों की कमी के चलते बच्चे उधार में कुर्सियां लेकर कालेज में बैठ रहे हैं कॉलेज में व्याप्त ऐसी ही तकरीबन आधा दर्जन से अधिक समस्याओं को लेकर परेशान छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया इस दौरान कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर छात्रों ने महाविद्यालय की समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग की है. छात्रों ने समस्याओं का समय रहते हैं नहीं निकालने पर प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.


Body:रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया के छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की छात्रों का कहना है कि लंबे समय से महाविद्यालय के छात्र आधा दर्जन से अधिक मांगो को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने छात्रों की मांगों को पूरा करने के विषय में अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है इसके चलते उन्होंने आज कलेक्टोरेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान जिला प्रशासन होश में आओ के नारे भी छात्रों ने लगाए.
इन परेशानियों से घिरे हैं छात्र
महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में फर्नीचर ना होने की वजह से उन्हें जमीन में बैठना पड़ता है वहीं जमीन में बैठकर भी पढ़ाई करते हैं बाउंड्री वाल की सुविधा है और ना ही पार्किंग की इसके साथ ही प्रचार बच्चों से दुर्व्यवहार भी करते हैं जब छात्र प्रचारक को महाविद्यालय की समस्याओं के संबंध में कोई भी जानकारी देते हैं तो उन्हें डांट डपट कर चुप करा दिया जाता है महाविद्यालय में 2 बोर होने के बाद भी छात्रों को आस-पास जाकर पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स भी उपलब्ध नहीं है पिछले 3 साल से जनभागीदारी अध्यक्ष ने कालेज की एक भी मीटिंग नहीं ली है इसके चलते उन्हें भी इस समस्याओं का कोई ज्ञान नहीं है ऐसी तकरीबन आधा दर्जन समस्याएं हैं जिनका हल छात्र चाहते हैं.
शौचालय की भी व्यवस्था नहीं
छात्र सुखेंद्र साहू ने बताया कॉलेज में प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराने पर वे प्रताड़ित करते हैं कॉलेज में शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है इसके बावजूद उन्हें अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान करने की दिशा में वे पहल नहीं करते इस बात को लेकर के छात्रों में काफी आक्रोश है.
शिक्षकों की कमी
महाविद्यालय की छात्रा का कहना है कि वह लगभग 10:00 बजे कॉलेज पहुंच जाती है लेकिन 12:00 से एक बजे से पहले शिक्षक कॉलेज नहीं आते हैं इसके चलते पढ़ाई प्रभावित होती है वही विज्ञान संकाय में शिक्षकों की भी भारी कमी है। विज्ञान संकाय के शिक्षक नहीं होने को लेकर जब प्रचार से शिकायत की जाती है तो वह बीकॉम में एडमिशन लेने की बात कह देते हैं इसके अलावा कॉलेज में कर्मचारी भी नहीं है इसलिए वे कक्षा में कुर्सी टेबल जमाने तक का काम भी छात्र करते हैं।



Conclusion:सड़क पर उतरकर करेंगे विरोध
इस मामले में छात्र नेता ऋषि शास्त्री का कहना है कि विगत 3 वर्ष पूर्व प्रशासन को ज्ञापन देकर कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया गया था लेकिन अब तक के इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसके चलते छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर समय रहते प्रशासन इस व्यवस्था को नहीं सुधारते तो वे सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर छात्रों की समस्या हल नहीं होती तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

बाइट सुखेंद्र साहू छात्र
बाइट कुमारी प्रीति छात्रा
बाइट ऋषि शास्त्री छात्र नेता
Last Updated : Sep 4, 2019, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.