खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद शहर में लोगों की भीड़ देखने को मिली. जिसकी खबर ETV भारत ने 18 मई को प्रमुखता से दिखाई थी. इस पर संज्ञान हुए SDM निष्ठा पांडेय तिवारी ने जनपद सभागृह में प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक बुलाई. बैठक में सैलून व्यवसायियों, छोटे दुकानदारों और ठेले वालों से 14 बिंदुओं पर शपथ पत्र मांगा, जिसके बाद ही दुकान खोलने की इजाजत देने की बात कही. वहीं नियमों का पालन नहीं करने वालों पर और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही सभी दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, हैंडवाश सहित अन्य जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इधर सैलून व्यवसायियों को महज हेयर कटिंग और शेविंग की छूट दी गई है. जबकि मसाज, फेशियल जैसी सुविधाओं पर ब्रेक लगा दिया गया है. वहीं एयर कंडिशनर का उपयोग नहीं करने के अलावा ग्राहकों को सैनिटाइज करने के बाद एंट्री दी जाए इसके भी निर्देश दिए गए हैं.
सर्दी-जुखाम वालों को नो एंट्री
सैलून दुकानों को कुछ शर्तो के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. सैलून संचालक को ग्राहक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी एंट्री करनी होगी. साथ ही सर्दी-जुखाम सहित बुखार से पीड़ित ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव में मदद मिलेगी.
पढ़ें- राजनांदगांव: टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन, बाजारों में लग रही लोगों की भीड़
शासन-प्रशासन अलर्ट
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ प्रतिष्ठानों को सशर्त खोलने की इजाजत दे दी गई है. वहीं हर महीने के शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने का फैसला लिया गया है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. वहीं सभी जगह अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा न किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.