राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022 (khairagarh assembly by election 2022 ) में 12 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. अब उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले (Khairagarh assembly by-election counting) की घड़ी है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती हुई है. इसके बाद ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती शुरू हुई. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. कुल 21 राउंड में काउंटिंग हुई.
पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी यशोद वर्मा 1175 वोटों से आगे थीं. दूसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने 2457 वोटों से बढ़त बनाए रखी. तीसरे राउंड में भी कांग्रेस 3704 मतों से आगे रही. चौथे राउंड में भी कांग्रेस ने 5 हजार वोटों से बढ़त बनाई. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए है. पांचवें राउंड में भी यशोदा वर्मा 6604 वोटों से आगे रहीं. दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल हैं. छठवें राउंड में भी यशोदा वर्मा ने बढ़त बनाए रखी है. छठवें राउंड के बाद कांग्रेस 8886 मतों से आगे चल रही है. 6 वें राउंड तक की गिनती में नोटा का जमकर उपयोग हुआ. नोटा में 827 वोट पड़े है.
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : किसके सिर सजेगा खैरागढ़ का ताज, आज आएंगे नतीजे
7 वें राउंड में कांग्रेस ने 9891 वोटों से बढ़त बनाई. वहीं नौवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 10 हजार 50 वोटों से आगे थी. दसवें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त बरकरार रही. दसवें राउंड में कांग्रेस 12156 मतों से आगे रही. वहीं भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर बने रहे. 11 वें राउंड में कांग्रेस की बढ़त कुछ कम हुई. कांग्रेस प्रत्याशी 11903 वोटों से आगे थीं. 13 वें राउंड में कांग्रेस 13,175 मत से आगे हुई. 14 वें राउंड में कांग्रेस ने 14072 मतों की बढ़त बनाई. 15 वें राउंड में कांग्रेस 15633 वोटो से आगे निकल गई. 16 वें राउंड में कांग्रेस की लीड 17530 वोट हो गई. 17 वें राउंड में कांग्रेस ने अपनी बढ़त 18027 वोट कर ली. 18 वें राउंड में कांग्रेस की बढ़त 19076 वोट हो गई. 20वें राउंड में कांग्रेस 19374 वोटों से आगे निकल गई. आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 20 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गईं.