राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में अंततः कांग्रेस ने अपना अंतिम दांव खेला है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ की सालों लंबित मांग को चुनाव जीतने के 24 घंटे बाद पूरा करने की घोषणा की है. कांग्रेस ने चुनाव जीतने के 24 घंटे बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला निर्माण समेत 29 घोषणा की है.
जानिए घोषणा पत्र में क्या-क्या है शामिल
- खैरागढ़ में कांग्रेस विधायक निर्वाचित होने के 24 घंटों के भीतर जिला निर्माण की औपचारिक घोषणा की जायेगी और जिले का नाम खैरागढ़ छुईखदान-गंडई रखा जायेगा.
- खैरागढ़ शहर में एक उपयुक्त स्थान पर स्व.राजा देवव्रत सिंह जी की जीवंत मूर्ति स्थापित करवाई जायेगी. एक चौक का नाम स्व.राजा देवव्रत सिंह जी के नाम पर रखा जायेगा.
- साल्हेवारा को पूर्ण तहसील बनाया जायेगा.
- जालाबांध को उपतहसील का दर्जा दिया जायेगा.
- ग्राम जालबांधा मे सहकारी बैंक खोला जायेगा.
- साल्हेवारा में एसबीआई बैंक की स्थापना के प्रयास किये जायेंगे.
- ग्राम पैलीमेटा में सहकारी बैंक की शाखा खुलवाई जायेगी.
- खैरागढ़ तथा साल्हेवारा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा.
- बाजार अतरिया एवं जालबांध में महाविद्यालय खोले जायेंगे.
- छुईखदान क्षेत्र में खुलने वाले शासकीय कृषि महाविद्यालय का नाम रानी अवंतीबाई लोधी के नाम पर किया जायेगा.
- साल्हेवारा शासकीय महाविद्यालय का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर किया जायेगा.
- गण्डई छुईखदान-साल्हेवारा में 50 बिस्तर अस्पताल बनाया जायेगा.
- इंदिराकला संगीत विवि को केन्द्रीय विवि का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
- ग्राम ठाकुरटोला, मोहगांव में सहकारी साख समिति की स्थापना की जायेगी.
- बाजार अतरिया में हाईटेक बस स्टैण्ड बनाया जायेगा.
- साल्हेवारा में प्री तथा पोस्ट मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास भवन बनाया जायेगा.
- खैरागढ़ महोत्सव को पुनः आरम्भ करते हुए प्रतिवर्ष निश्चित राशि का प्रावधान करेंगे.
- नर्मदा, डोगेश्वर महादेव, घटियारी मंदिर का जीणोद्धार कर पर्यटन केंद्र बनाया जायेगा.
- घांसकुआ झरना, मंडीपखोल गुफा, बैतालरानी घाटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
- साल्हेवारा में लघु वनोपज से संबंधित प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना की जायेगी.
- छुईखदान में पान अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जायेगी.
- छुईखदान एवं गण्डई क्षेत्र में टमाटर की खेती बहुतायत में होती है, जहां महिला स्व- सहायता समूह के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था की जायेगी.
- छिंदारी बांध में वाटर फिल्टर की स्थापना कर छुईखदान में बेहतर पेयजल की व्यवस्था की जायेगी.
- छुईखदान बुनकर सोसायटी जीर्णोद्धार किया जायेगा.
- गण्डई बस स्टैण्ड एवं सब्जी बाजार को सुव्यवस्थित किया जायेगा.
- दनिया क्षेत्र में लो वोल्टेज समस्या के निदान हेतु विद्युत सब स्टेशन निर्माण किया जायेगा.
- ग्राम आमाघाटकादा के नाले में पुल निर्माण कराया जायेगा.
- छुईखदान से दनिया मार्ग निर्माण में ग्राम उदयपुर के मुख्य मार्ग को जोड़ा जायेगा.
- जिन गांवों में सीसी रोड नहीं है उन गांवों में सीसी रोड बनवाई जायेगी तथा जिन गांवों में पानी टंकी नहीं है,उन गांवों में पानी टंकी बनवाई जायेगी.
यह भी पढ़ें: Politics In Chhattisgarh : पुनिया बोले-मुनाफाखोरी कर रही केंद्र सरकार, भाजपा का जवाब-धर्म और महंगाई अलग-अलग मुद्दे
बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी अपना जोर लगा रही है. लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग 24 घंटे में पूरा करने का वादा कर मतदाताओं को रिझाने में काफी हद तक सफल होती दिखाई दे रही है. वहीं भाजपा प्रत्याशी भी इस सीट पर पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं.