राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022 (khairagarh assembly by election 2022 ) में 12 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. अब उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले (Khairagarh assembly by-election counting) की घड़ी है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में 16 अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. जहां कुल 21 राउंड में काउंटिंग होगी. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मतगणना स्थल का निरीक्षण (khairagarh assembly by election counting preparations) कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतगणना में लगे कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए.
राजनांदगांव के बीज निगम कार्यालय परिसर में काउंटिंग: राजनांदगांव शहर के बीज निगम कार्यालय परिसर में मतगणना का कार्य होगा. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राजनांदगांव कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने मतगणना स्थल पहुंच कर मतगणना का रिहर्सल करवाया और वोटों की गिनती से जुड़े रिहर्सल का अंजाम दिया. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ जिन लोगों को पास दिया गया है उन्हें ने मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए ईवीएम, 16 अप्रैल को घोषित होंगे नतीजे
सबसे पहले डाक मतपत्रों की होगी गिनती: खैरागढ़ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,11540 है. जिसमें पुरुष मतदाता 1,06290 और महिला मतदाता 1,05250 है. यहां 77.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.जिसमें 78.92 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 77.74 महिला मतदाता शामिल हैं. मतगणना के दौरान सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से वोटों की गिनती होगी. काउंटिंग के लिए प्रत्येक टेबल पर दो काउंटिंग अधिकारी और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.