राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा. मंत्री लखमा ने कहा कि 'राजनांदगांव के एक नेता ने शराब कोचियों को पैदा किया है. उसे जल्दी खत्म किया जाएगा'
दरअसल, जिले में इन दिनों बियर बेचने का लाइसेंस लेकर धड़ल्ले से अवैध शराब परोसी जा रही है. शहर में संचालित कई बियर बार ऐसे हैं, जिनमें खुलेआम अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही है, जिसे लेकर पत्रकारों ने मंत्री कवासी लखमा से अवैध शराब बिक्री को लेकर सवाल किया.
शराब कोचियों को नेताओं ने पैदा किया
मंत्री कवासी लखमा ने जवाब में कहा कि 'शहर में शराब की अवैध बिक्री पुरानी नीतियों के कारण चल रही है. मंत्री ने कहा कि 'जिस तरीके से राजनांदगांव के एक नेता ने शराब कोचियों को पैदा किया है, उसे जल्द ही खत्म किया जाएगा.
मंत्री ने दिया कार्रवाई के संकेत
वहीं आबकारी विभाग की लापरवाही के सवालों में घिरे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'इसके लिए नई नीति तैयार की जा रही है'. साथ ही शहर में शराब तस्करी के मामलों में कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं.