राजनांदगांव : राजनांदगांव जूनियर हॉकी प्रीमियर लीग में साउथ जोन ने 5-2 से मैच में बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की है. हॉकी के सब-जूनियर खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में राज्य स्तर की कई टीमों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता के मुकाबले अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को 4 जोन में बांटकर ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नॉर्थ जोन का नाम दिया गया है. प्रतियोगिता का उद्देश्य जूनियर हॉकी खिलाड़ियों को प्लेटफार्म का उपलब्ध कराना है, ताकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर वो अपना नाम रौशन कर सकें.
बता दें कि प्रतियोगिता से 10वीं हॉकी इंडिया नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया जाएगा.
छत्तीसगढ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव और जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष नीलमचंद जैन ने शनिवार को होने वाले मैच में खेल प्रेमी जनता को उपस्थिति रहने की अपील की है.
प्रतियोगिता का समापन
प्रतियोगिता का समापन समारोह 23 नवंबर 2019 को दोपहर 3:00 बजे से होगा. समापन समारोह में अल्पसंख्यक आयोग (छ.ग.शासन) के सदस्य हाफिज खान शामिल होंगे.
23 नवंबर को होने वाले मुकाबले-
- चौथा मैच, हॉकी राजनांदगांव v/s रायपुर हॉकी अकादमी के बीच 11:45 बजे खेला जाएगा.
- पांचवा मैच (महिला), हॉकी कबीरधाम v/s हॉकी रायगढ़ के मध्य दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा.