ETV Bharat / state

7 साल से महेंद्र कर्मा के PSO का हथियार इस्तमाल कर रहे थे नक्सली, मानपुर मुठभेड़ में बरामद - jhiram attack

9 मई को नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मानपुर से हथियारों को बरामद किया गया था, जिसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. नक्सली झीरम हमले में शहीद महेंद्र कर्मा के पीएसओ का हथियार छीन कर ले गए थे, जो मानपुर मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों से बरामद किए गए हैं.

-mahendra-karma-pso-weapons-found-in-manpur
महेंद्र कर्मा के PSO के हथियार बरामद
author img

By

Published : May 29, 2020, 1:04 PM IST

राजनांदगांव: 9 मई को जिले के मदनवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए थे. इन नक्सलियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं, वो झीरम नक्सली हमले में शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पीएसओ के हैं. राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है.

महेंद्र कर्मा के PSO से लूटे हथियार बरामद

नक्सली हमले के बाद जवानों के हथियार लूट कर ले गए थे और 7 साल से इस्तेमाल कर रहे थे. बता दें झीरम घाटी नक्सल घटना 25 मई 2013 को हुई थी. जिसमें बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा शहीद हुए थे. साथ ही उनके PSO भी शहीद हुए थे. जिनके हथियार नक्सली अपने साथ ले गए थे. इस हमले में तत्कालीन पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल, कांग्रेस के दिग्गज नेता विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार शहीद हो गए थे. ये अटैक छत्तीसगढ़ के इतिहास के बड़े नक्सल अटैक में गिना जाता है.

पढे़ं: छत्तीसगढ़: 172 जूनियर डॉक्टर्स का इस्तीफा, वेतन न देने और कोविड वार्ड में असुविधा का आरोप

जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने चार हार्डकोर नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मानपुर से हथियारों को बरामद किया था. जांच के दौरान बात सामने आई कि नक्सलियों से मिले ये हथियार महेंद्र कर्मा के PSO के हैं. SP जितेंद्र शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है.

मानपुर में शहीद हुए थे थाना प्रभारी

बता दें जिस मुठभेड़ के दौरान ये हथियार जब्त किए गए थे, वो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में हुई थी. इसमें चार नक्सली मारे गए थे जबकि एक थाना प्रभारी शहीद हो गए थे. लॉकडाउन के दौरान भी नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

राजनांदगांव: 9 मई को जिले के मदनवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए थे. इन नक्सलियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं, वो झीरम नक्सली हमले में शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पीएसओ के हैं. राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है.

महेंद्र कर्मा के PSO से लूटे हथियार बरामद

नक्सली हमले के बाद जवानों के हथियार लूट कर ले गए थे और 7 साल से इस्तेमाल कर रहे थे. बता दें झीरम घाटी नक्सल घटना 25 मई 2013 को हुई थी. जिसमें बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा शहीद हुए थे. साथ ही उनके PSO भी शहीद हुए थे. जिनके हथियार नक्सली अपने साथ ले गए थे. इस हमले में तत्कालीन पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल, कांग्रेस के दिग्गज नेता विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार शहीद हो गए थे. ये अटैक छत्तीसगढ़ के इतिहास के बड़े नक्सल अटैक में गिना जाता है.

पढे़ं: छत्तीसगढ़: 172 जूनियर डॉक्टर्स का इस्तीफा, वेतन न देने और कोविड वार्ड में असुविधा का आरोप

जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने चार हार्डकोर नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मानपुर से हथियारों को बरामद किया था. जांच के दौरान बात सामने आई कि नक्सलियों से मिले ये हथियार महेंद्र कर्मा के PSO के हैं. SP जितेंद्र शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है.

मानपुर में शहीद हुए थे थाना प्रभारी

बता दें जिस मुठभेड़ के दौरान ये हथियार जब्त किए गए थे, वो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में हुई थी. इसमें चार नक्सली मारे गए थे जबकि एक थाना प्रभारी शहीद हो गए थे. लॉकडाउन के दौरान भी नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.