राजनांदगांव : मानपुर के तेरेगांव और ठब्बा के बीच नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. नक्सलियों ने साइकिल में IED प्लांट कर ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट की चपेट में आने से ITBP का एक जवान घायल हुआ है.
नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करने के लिए रिमोट से साइकिल में फिट IED में ब्लास्ट किया. डीआईजी सुंदरराज पी ने ब्लास्ट और जवान के घायल होने की पुष्टि की है.
दंतेवाड़ा में सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें 5 लाख का इनामी कमांडर और 1 नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुआ. नक्सली चुनाव बहिष्कार को लेकर लगातार बैनर-पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को डरा रहे हैं साथ ही मोहला मानपुर ने नक्सलियों ने मतदान करने जा रहे ग्रामीणों को नक्सलियों ने रोका भी, लेकिन लोगों ने दूसरे रास्ते से जाकर मतदान किया.