राजनांदगांव: ETV भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पूरी तरह से सील करने के लिए मंगलवार को DGP डीएम अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में लगातार महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से लोग बेरोकटोक प्रवेश कर रहे थे. इस मामले को लेकर ETV भारत ने एक्सक्लूसिव खबर दिखाई थी.
बता दें कि ETV भारत ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की अंतिम सीमा बाघनदी पहुंचकर पड़ोसी राज्यों से आ रहे लोगों के प्रवेश को लेकर खबर दिखाई थी. इस मामले में मेडिकल चेकअप के बिना प्रवेश दिए जाने के पूरे मामले का खुलासा भी किया गया था. इस खुलासे के बाद DGP ने मंगलवार को पत्र लिखकर राज्य के सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि राज्य की सीमा जिन राज्यों से भी लगती है, उनके बॉर्डर और इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाए. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को बिना अनुमति प्रवेश नहीं दिया जाए.
पढ़ें: कोरोना फैलने का खतरा ! बिना मेडिकल जांच के छत्तीसगढ़ में आ रहे प्रवासी मजदूर
DGP ने दिए आदेश
DGP ने एसपी को निर्देश दिए हैं कि राज्य शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए जिला स्तर पर कलेक्टर ने जो व्यवस्था लागू की है, उसका कड़ाई से पालन करें. DGP ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पासधारी व्यक्तियों को भी शासन के निर्देशनुसार ही प्रवेश दे.