राजनांदगांवः जिले में पुलिस को लॉकडाउन के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने जिले के बॉर्डर इलाके के गांव गातापार कला से शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी मनीष राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से कुल 600 पेटी शराब जब्त की है, जिसे उसने गातापार के प्रमोद राजपूत के घर में रखा था.
बता दें कि लॉकडाउन होने के बाद से जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार शराब की अवैध बिक्री होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. पुलिस लंबे समय से इन शिकायतों को ध्यान में रखकर अलग-अलग थानों में टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसके पहले भी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन शराब तस्करी के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी मनीष राजपूत तक पुलिस नहीं पहुंच पाई थी. दो दिनों से लगातार पुलिस अन्य आरोपियों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी को तलाश रही थी. इस बीच गातापार से मनीष को गिरफ्तार किया गया.
शराब डंप करने लिया था गोदाम
बताया जा रहा है कि मनीष राजपूत ने शराब की बोतलें छिपाने के लिए ग्राम गातापार कला गांव के प्रमोद राजपूत के घर को 100 रुपए प्रति पेटी के किराए पर लिया था. मनीष ने चुम्मन सिन्हा को 150 पेटी शराब 1 लाख 50 हजार नकद लेकर बेचा था और बाकी 180 पेटी शराब अन्य लोगों को चिल्हर में बेचा था. बाकी बची 227 पेटी को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि सभी आरोपियों से एक साथ पूछताछ की जाएगी और शराब तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा.