राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव से पहले राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी नक्सली प्लानिंग को डिकोड कर दिया है. क्षेत्र के नए जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई के जंगलों में नक्सलियों ने 11 किलो का आईईडी प्लांट किया था. जिसे पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने बरामद कर लिया है. इसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया. नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.
सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना था इरादा: नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचान के इरादे से यह आईईडी प्लांट किया था. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. यहां बकरकट्टा के कांशीबाहरा में लच्छनाझिरीया में आईईडी को प्लांट किया गया था. पुलिया के नीचे आईईडी लगाया गया था. आईईडी का वजन 11 किलो बताया जा रहा है. जिसे एक स्टील के कंटेनर में रखकर प्लांट किया गया था. सुरक्षा बलों ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया और फिर इस बम को डिफ्यूज कर दिया गया.
राजनांदगांव में सुरक्षा सख्त: राजनांदगांव इलाके में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. यहां आचार संहिता लगने के बाद से लगातार सुरक्षाबल और पुलिस के जवान मुस्तैदी से इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. कई जंगली इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. यहां हर आने जाने वाले पर सख्त निगाह रखी गई है. पुलिस के सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है. उसके बाद ही पुलिस को सफलता मिली है.
"बकरकट्टा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जिसके तहत लगातार सर्चिंग संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है. जिसमें आज संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी, 11 किलो का यह आईईडी बम बरामद कर दिया गया है"-अंकिता शर्मा, खैरागढ़ छुईखदान गंडई
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहा चुनाव: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. यहां पहले चरण के तहत सात नवंबर को मतदान होने हैं. जबकि दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग है. इसके तहत राजनांदगांव क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. राजनांदगांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां लगातार संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही है.