राजनांदगांव: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शासन की योजना से बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए पालकों को जद्दोजहद करना पड़ता है. बीते बुधवार की देर शाम तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि होने के चलते, पालक विभिन्न स्कूलों में फॉर्म जमा करने के लिए डटे रहे. शहर के स्टेट स्कूल में भी बड़ी संख्या में पालकों ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अपने बच्चों के दाखिले को लेकर फॉर्म भरा.
'कोरोना के मुश्किल दौर से गुजर रहे, पैरेंट्स खो चुके बच्चे RTE में शामिल किए जाएं'
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अब तक सैकड़ों बच्चों के दाखिले के लिए फॉर्म जमा किया गया है. वहीं 6 तारीख को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पहली लॉटरी निकाली जाएगी. जिसमें विभिन्न स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराया जाएगा. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25% सीट आरक्षित रखा जाना है. लेकिन इसके बावजूद कई बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाता है.