ETV Bharat / state

दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 3 घायल - सड़क दुर्घटना

जिले के मोहड़ गांव से सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में एक बालक सहित दो लोग घायल हुए हैं.

High speed car entered in a shop in Mohra village of Rajnandgaon
राजनांदगांव में सड़ दुर्घटना
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:12 AM IST

राजनांदगांव: नगर से लगे मोहड़ गांव में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर हाथ ठेले सहित एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी और दूसरी गाड़ियों को रौंदते हुए डेली निड्स की दुकान में जा घुसी.

राजनांदगांव में सड़क हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चौकी से डोंगरगांव की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी. वह बेकाबू होकर माहड़ के यात्री प्रतिक्षालय के सामने सड़क के किनारे पहले अंडा ठेला और स्कूटी को ठोकर मारी. फिर पास ही खड़े मोटर साइकिल सहित साइकिलों को रौंदते हुए आशीष देशमुख के डेली नीड्स की दुकान में जा घुसी.

बाइक सवार और एक बालक घायल

घटना के दौरान आशीष और उसका परिवार दुकान में ही मौजूद था. इस घटना में साइकिल सुधरवाने आए मासूम बालक सहित मोटर साइकिल मालिक के घायल होने कीर जानकारी मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार चालक सहित अन्य युवक शराब के नशे में धुत थे. वहीं घटना के बाद से मोहड़ गांव में तनाव है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

राजनांदगांव: नगर से लगे मोहड़ गांव में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर हाथ ठेले सहित एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी और दूसरी गाड़ियों को रौंदते हुए डेली निड्स की दुकान में जा घुसी.

राजनांदगांव में सड़क हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चौकी से डोंगरगांव की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी. वह बेकाबू होकर माहड़ के यात्री प्रतिक्षालय के सामने सड़क के किनारे पहले अंडा ठेला और स्कूटी को ठोकर मारी. फिर पास ही खड़े मोटर साइकिल सहित साइकिलों को रौंदते हुए आशीष देशमुख के डेली नीड्स की दुकान में जा घुसी.

बाइक सवार और एक बालक घायल

घटना के दौरान आशीष और उसका परिवार दुकान में ही मौजूद था. इस घटना में साइकिल सुधरवाने आए मासूम बालक सहित मोटर साइकिल मालिक के घायल होने कीर जानकारी मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार चालक सहित अन्य युवक शराब के नशे में धुत थे. वहीं घटना के बाद से मोहड़ गांव में तनाव है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.