राजनांदगांव: नगर से लगे मोहड़ गांव में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर हाथ ठेले सहित एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी और दूसरी गाड़ियों को रौंदते हुए डेली निड्स की दुकान में जा घुसी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चौकी से डोंगरगांव की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी. वह बेकाबू होकर माहड़ के यात्री प्रतिक्षालय के सामने सड़क के किनारे पहले अंडा ठेला और स्कूटी को ठोकर मारी. फिर पास ही खड़े मोटर साइकिल सहित साइकिलों को रौंदते हुए आशीष देशमुख के डेली नीड्स की दुकान में जा घुसी.
बाइक सवार और एक बालक घायल
घटना के दौरान आशीष और उसका परिवार दुकान में ही मौजूद था. इस घटना में साइकिल सुधरवाने आए मासूम बालक सहित मोटर साइकिल मालिक के घायल होने कीर जानकारी मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार चालक सहित अन्य युवक शराब के नशे में धुत थे. वहीं घटना के बाद से मोहड़ गांव में तनाव है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.