राजनांदगांव: किसान आंदोलन मामले में जिला कोर्ट ने दो विधायक और चार जिला पंचायत के सदस्यों सहित 35 लोगों को 21 अक्टूबर को न्यायालय में उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया है. यदि वे 21 अक्टूबर को भी कोर्ट में मौजूद नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाएगा.
बता दें कि 19 सितंबर 2017 को हुए किसान आंदोलन में डोंगरगढ़ विधायत भुनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे और महेंद्र यादव, योगेंद्र वैष्णव सहित 35 लागों पर किसान आंदोलन को लेकर जिला न्यायालय में केस चल रहा था.
पढ़ें- राजनांदगांव : मूक बधिर बेटे ने ले ली पिता की जान
कई दिनों से कोर्ट की तय तारीखों पर इन नेताओं की पेशी के दौरान उपस्थिति नहीं रही. इस बीच न्यायालय ने इस प्रकरण में अपराधी रहे समस्त लोगों को कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए अंतिम अवसर दिया है.