राजनांदगांव: पूरा मामला राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया है. प्रधान पाठक ने सहायक औषधि नियंत्रक राजनांदगांव से अवैध उगाही करने की नियत से फर्जी शिकायत कर कॉल के माध्यम से दबाव बनाते हुए 2 लाख की डिमांड की थी. जिस पर शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई किया. जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह है फर्जी शिकायत का पूरा मामला: शिकायतकर्ता संजय सिंह झड़ेकार सहायक औषधि नियंत्रक राजनांदगांव ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसमें आरोपी बखरूटोला निवासी जाकेष साहू जो कि ग्राम पैरीटोला स्कूल में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है. शिकायतकर्ता सहायक औषधि नियंत्रक को शासकीय सेवक होना जानते हुए भी आवेदक के विरूद्व विभिन्न सरकारी कार्यालयों में फर्जी शिकायत कर बेईमानी से अवैध उगाही के लिए काॅल कर दबाव बनाया. आवेदक से मीटिंग रखकर प्रत्यक्ष रूप से शिकायत वापस लेने के लिए 2 लाख रूपये की डिमाण्ड किया.
मुख्बीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा: जिसे प्रार्थी संजय सिंह झड़ेकार ने स्वयं के मोबाईल से रिकार्ड कर लिया. मामले में शिकायत जांच पर से दिनांक मंगलवार को पुलिस चौकी जोब थाना छुरिया में मामला दर्ज कराया. मामले के शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार था. जिसे 26 जनवरी के प्रातः मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बखरूटोला गांव में मौजूद होने पर घेराबंदी कर पकड़ा. जिसे पुलिस चौकी जोब लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया. तब आरोपी जाकेष साहू ने अपना अपराध दर्ज कर लिया. जिसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है. मामले की जांच जारी है.