राजनांदगांव: नगर निगम के द्वारा बजरंगपुर नवागांव में एसएलआरएम सेंटर में हरेली महोत्स्व का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. इस महोत्सव में महापौर हेमा देशमुख, केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और निगम आयुक्त मौजूद रहे.
राजनांदगांव में हरेली महोत्सव का किया गया आयोजन महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कांग्रेस सरकार की सोच है कि छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति कभी खत्म ना हो. इसी पहल को लेकर हरेली त्योहार को मनाने के लिए अवकाश दिया गया. वैसे तो सीएम ने छत्तीसगढ़ी परंपरा को बढ़ाने के लिए हरेली, तीज पर्व और कृष्ण जन्माष्टी में महिलाओ को प्राथमिकता देते हुए अवकाश दिया है. वहीं, बजरंगपुर नवागांव में संचालित एसएलआरएम सेंटर में आयोजित हरेली महोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्ड वासी सहित शहर के विभिन्न वार्डों के लोग शामिल हुए.इस दौरान खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों ने भी हिस्सा लिया. हरेली तिहार के तहत आयोजित हुए खेल में छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप फुगड़ी, चम्मच दौड़, घड़ी दौड़, कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
केंद्रीय जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार पहल कर रही है. हरेली त्योहार को छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.