ETV Bharat / state

सूखा-सूखा निकल गया आषाढ़ का आधा महीना, स्थिर हुआ तापमान - Drought in Khairagarh region

राजनांदगांव के खैरागढ़ क्षेत्र में आषाढ़ महीने को 17 दिन बीतने के बाद भी सूखा ही है . महीने के शुरुआत में हुई बारिश के चलते खरीफ फसलाें की बुआई में काेई असर तो नहीं है, लेकिन बारिश में लम्बा अन्तराल किसानों की चिंता बढ़ा सकता है.

Less rain in month of Aashaadh
आषाढ़ के महीने में बारिश कम
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 6:09 PM IST

राजनांदगांव : मानसून का झमाझम स्वागत करने वाला आषाढ़ का महीना 17 दिनाें बाद भी खैरागढ़ क्षेत्र में सूखा ही है. महीने के शुरुआत के 3-4 दिनों के बारिश के बाद अब तक बारिश नहीं हुई है. इससे माैसम से ठंडकता एक बार फिर गायब हाे गई है.

आषाढ़ के महीने में बारिश कम

हालांकि इससे खरीफ फसलाें की बुआई में काेई असर नहीं है, लेकिन किसानाें की चिंता इस बात काे लेकर है कि ज्यादा दिनाें का अंतराल हुआ ताे, बाद में कृषि में दिक्कत हाे सकती है. आषाढ़ महीने में ही किसान लगभग फीसदी बुआई कर लेते हैं. जून के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद से चल रही बुआई में अब गति आ चुकी है.

बीते साल के अपेक्षा अब तक बारिश अच्छी
मानसून की बेरूखी के कारण इस साल आषाढ़ का महीना सूखा-सूखा निकल रहा है. महीने की शुरुआत में चार दिनाें के भीतर अच्छी बारिश हुई. उसके बाद से बारिश नहीं हुई है. हालांकि अब तक के आंकड़ाें के मुताबिक औसत बारिश पिछले वर्षाें से कहीं बेहतर है. इस साल अब तक 148.7 मिलीमीटर बारिश हाे चुकी है. बीते 10 साल में 53.64 मिलीमीटर बारिश हुई थी. यानी यह आंकड़ा औसत वर्षा का 277.2 प्रतिशत है. बीते साल जिले की औसत वर्षा 964.1 मिलीमीटर हुई थी, लिहाजा इस साल किसानाें के लिए फिलहाल चिंता की काेई बात नहीं है.

पढ़ें:-बिलासपुर में झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

बादल छा रहे पर बरस नहीं रहे
पिछले 10 दिनाें से आसमान में हर दिन घने बादल छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. शनिवार शाम में हल्की बारिश होने के बाद बादल गायब हो गए. इतना ही नहीं हर दिन शाम काे आसमान में बादल को दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई है.

स्थिर हुआ तापमान, अभी भी गर्मी
एक तरफ मानसून की सक्रियता शून्य हाे गई है, वहीं तापमान भी स्थिर हाे गया है. इस कारण माैसम में अब भी ठंडक नहीं आई है. शनिवार काे अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. माैसम विभाग के अनुसार यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं रात में तापमान 23.9 डिग्री रहा जाे सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. आषाढ़ के शुरुआती दिनाें में अच्छी बारिश के बाद तापमान सामान्य से कम हाे चुका था.

Last Updated : Jun 21, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.