ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मिलेगी प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ में वैक्सीन कब और किसे लगेगी इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पहले चरण के टीकाकरण में फ्रंटलाइन वॉरियर को प्राथमिकता दी गई है.

First stage of corona vaccinations
कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:04 PM IST

राजनांदगांव\खैरागढ़ः कोरोना से बचाव के लिए देश में वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि नए साल में कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर शुरुआती तैयारियां पूरी हो चुकी है. पहले चरण के टीकाकरण में फ्रंटलाइन वॉरियर को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी के तमाम लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के पहले चरण में टीकाकरण के लिए करीब एक हजार 410 जमीनी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वैक्सीन की लैंडिग होते ही पहले चरण के टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. जिला के अधिकारियों ने वर्चुअल बैठक में शुरूआती तैयारी का जायजा लिया.जिसमें वैक्सीन रखने की व्यवस्था,प्लानिंग, मॉनिटरिंग टीम तैयार करने और शिविर लगाने की स्थिति की जानकारी ली गई. खैरागढ़ ब्लॉक से एक हजार 410 लोगों के नाम की सूची आगे भेजी गई है. इसमें फ्रंट लाइन में मेडिकल से जुड़े सभी लोगों को शामिल किया गया है. इसमें बड़े क्लीनिक, डिस्पेंसरी, ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्र, आयुष हॉस्पिटल, नगर निगम, नगर पालिका तमाम निकायों में संचालित होने वाले अस्पतालों को शामिल किया गया है. मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों का भी प्रस्ताव रखा गया है. ताकि उन्हें कोविड के जोखिम से मुक्त किया जा सके.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन कब और किसे लगेगी स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान

अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरोना वैक्सीन रखने के लिए विभाग ने खास प्लान तैयार किया है. ब्लॉक में छह जगह कोल्ड चैन प्वाइंट बनाया गया है जहां कोरोना वैक्सीन को रखा जाएगा. खैरागढ़ सिविल अस्पताल के अलावा बाजार, पांडादाह, जालबांधा, मरकामटोला और मुढ़ीपार केंद्र में वैक्सीन रखने के लिए डीप फ्रीजर और आइएलआर उपलब्ध हैं. कोरोना टीकाकरण को लेकर सोमवार को बैठक भी की गई था. बैठक में अफसरों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर की बैठक, फ्रंटलाइन वॉरियर को दी जाएगी प्राथमिकता

वैक्सीन के लिए डीप फ्रीजर का होगा उपयोग

प्रदेश में किसी भी तरह की वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आईआईआर और डीप फ्रीजर का उपयोग किया जाता है. आईआईआर में दो से 8 डिग्री तक के तापमान पर 1 महीने तक वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सकता है. वहीं डीप फ्रीजर में माइनस 15 से 28 डिग्री के तापमान में लंबे समय तक वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सकता है.

राजनांदगांव\खैरागढ़ः कोरोना से बचाव के लिए देश में वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि नए साल में कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर शुरुआती तैयारियां पूरी हो चुकी है. पहले चरण के टीकाकरण में फ्रंटलाइन वॉरियर को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी के तमाम लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के पहले चरण में टीकाकरण के लिए करीब एक हजार 410 जमीनी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वैक्सीन की लैंडिग होते ही पहले चरण के टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. जिला के अधिकारियों ने वर्चुअल बैठक में शुरूआती तैयारी का जायजा लिया.जिसमें वैक्सीन रखने की व्यवस्था,प्लानिंग, मॉनिटरिंग टीम तैयार करने और शिविर लगाने की स्थिति की जानकारी ली गई. खैरागढ़ ब्लॉक से एक हजार 410 लोगों के नाम की सूची आगे भेजी गई है. इसमें फ्रंट लाइन में मेडिकल से जुड़े सभी लोगों को शामिल किया गया है. इसमें बड़े क्लीनिक, डिस्पेंसरी, ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्र, आयुष हॉस्पिटल, नगर निगम, नगर पालिका तमाम निकायों में संचालित होने वाले अस्पतालों को शामिल किया गया है. मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों का भी प्रस्ताव रखा गया है. ताकि उन्हें कोविड के जोखिम से मुक्त किया जा सके.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन कब और किसे लगेगी स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान

अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरोना वैक्सीन रखने के लिए विभाग ने खास प्लान तैयार किया है. ब्लॉक में छह जगह कोल्ड चैन प्वाइंट बनाया गया है जहां कोरोना वैक्सीन को रखा जाएगा. खैरागढ़ सिविल अस्पताल के अलावा बाजार, पांडादाह, जालबांधा, मरकामटोला और मुढ़ीपार केंद्र में वैक्सीन रखने के लिए डीप फ्रीजर और आइएलआर उपलब्ध हैं. कोरोना टीकाकरण को लेकर सोमवार को बैठक भी की गई था. बैठक में अफसरों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर की बैठक, फ्रंटलाइन वॉरियर को दी जाएगी प्राथमिकता

वैक्सीन के लिए डीप फ्रीजर का होगा उपयोग

प्रदेश में किसी भी तरह की वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आईआईआर और डीप फ्रीजर का उपयोग किया जाता है. आईआईआर में दो से 8 डिग्री तक के तापमान पर 1 महीने तक वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सकता है. वहीं डीप फ्रीजर में माइनस 15 से 28 डिग्री के तापमान में लंबे समय तक वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.