ETV Bharat / state

Rajnandgaon crime news : राजनांदगांव में सोने चांदी के गहने चमकाने के नाम पर ठगी, आरोपी फरार - राजनांदगांव में क्राइम का ग्राफ

राजनांदगांव में बर्तन चमकाने के नाम पर ठगी की घटना सामने आई है. आरोपियों ने दो महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनसे गहने लिए और फ्रिज में रखने को कहा. महिलाओं ने जब कुछ देर बाद थैली खोली तो वो दंग रह Fraud by polishing gold and silver ornaments गई.साफ करने के बाद ठगों ने उन्हें कंकर पत्थर थमा दिया था. जिसकी शिकायत राजनांदगांव थाने में की गई है.पुलिस Rajnandgaon Kotwali Police Station ने अलर्ट जारी कर लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा है.Rajnandgaon crime news

Rajnandgaon crime news
राजनांदगांव में बर्तन चमकाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:27 PM IST

राजनांदगांव में ठगी

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में इन दिनों सोने चांदी चमकाने के नाम से ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी ऐसी वारदात सामने आई हैं. कोतवाली थाना Rajnandgaon Kotwali Police Station अंतर्गत ममता नगर में ठगों ने सोने चांदी के जेवरात चमकाने के नाम से सोने के हार और टॉप्स लेकर फरार हो गए हैं. वहीं मामले को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की है कि ऐसे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल संबंधित थाने को दें और पुलिस को इसकी जानकारी Fraud by polishing gold and silver ornaments दें.

कैसे हुई वारदात : राजनांदगांव के ममता नगर Mamta Nagar of Rajnandgaon में रहने वाली महिला के घर दो अनजान युवक पहुंचे. दो लोगों ने कहा कि हम बर्तन साफ करने वाले हैं और पुराने बर्तनों के दाग धब्बे हटाकर चमकाते हैं. उनके झांसे में आकर इन महिलाओं ने बर्तन दिए. उन्होंने बर्तन को उनके सामने साफ किया . उसके बाद धीरे-धीरे अपने बातों में फंसाते हुए ठगों ने सोने की चैन और कान के टॉप्स को हल्दी और केमिकल डालकर चमकाने की बात कही. इसके बाद उसे साफ करने लगे. मौका मिलते ही उन्होंने सोने चांदी के जेवरात को पार कर दिया और एक पाउडर नुमा पैकेट बनाकर उन्हें फ्रिज में रखने को दिया. जब महिलाओं ने कुछ देर के बाद उस पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमें कंकर पत्थर थे. तब तक महिलाएं ठगी का शिकार हो चुकी थी. Crime graph in Rajnandgaon

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में ट्रेडर्स ने की लाखों की धोखाधड़ी

पुलिस में की शिकायत : ठगी होने के बाद महिलाओं ने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है. वहीं ठगी होने के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे संदिग्ध लोगों और बर्तन चमकाने यह सोने चांदी चमकाने वाले लोगों की सूचना तत्काल संबंधित थाने में दे और खुद भी सजग Rajnandgaon crime news रहें.

राजनांदगांव में ठगी

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में इन दिनों सोने चांदी चमकाने के नाम से ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी ऐसी वारदात सामने आई हैं. कोतवाली थाना Rajnandgaon Kotwali Police Station अंतर्गत ममता नगर में ठगों ने सोने चांदी के जेवरात चमकाने के नाम से सोने के हार और टॉप्स लेकर फरार हो गए हैं. वहीं मामले को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की है कि ऐसे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल संबंधित थाने को दें और पुलिस को इसकी जानकारी Fraud by polishing gold and silver ornaments दें.

कैसे हुई वारदात : राजनांदगांव के ममता नगर Mamta Nagar of Rajnandgaon में रहने वाली महिला के घर दो अनजान युवक पहुंचे. दो लोगों ने कहा कि हम बर्तन साफ करने वाले हैं और पुराने बर्तनों के दाग धब्बे हटाकर चमकाते हैं. उनके झांसे में आकर इन महिलाओं ने बर्तन दिए. उन्होंने बर्तन को उनके सामने साफ किया . उसके बाद धीरे-धीरे अपने बातों में फंसाते हुए ठगों ने सोने की चैन और कान के टॉप्स को हल्दी और केमिकल डालकर चमकाने की बात कही. इसके बाद उसे साफ करने लगे. मौका मिलते ही उन्होंने सोने चांदी के जेवरात को पार कर दिया और एक पाउडर नुमा पैकेट बनाकर उन्हें फ्रिज में रखने को दिया. जब महिलाओं ने कुछ देर के बाद उस पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमें कंकर पत्थर थे. तब तक महिलाएं ठगी का शिकार हो चुकी थी. Crime graph in Rajnandgaon

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में ट्रेडर्स ने की लाखों की धोखाधड़ी

पुलिस में की शिकायत : ठगी होने के बाद महिलाओं ने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है. वहीं ठगी होने के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे संदिग्ध लोगों और बर्तन चमकाने यह सोने चांदी चमकाने वाले लोगों की सूचना तत्काल संबंधित थाने में दे और खुद भी सजग Rajnandgaon crime news रहें.

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.