ETV Bharat / state

राजनांदगांव में एक लाख की सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, हुई गिरफ्तार - Four arrested including wife

राजनांदगांव में सुरगी चौकी में एक महिला ने अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी. वह अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी. जिसकेक बाद उसने उसके दोस्तों को उसकी सुपारी दी और उसका कत्ल करवा दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया है.

Four arrested including wife
आरोपी पत्नी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:57 PM IST

राजनांदगांव: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने अपने सुहाग को अपने हाथों से उजाड़ दिया. महिला ने पति के दोस्तों को एक लाख रूपये की सुपारी देकर पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई. जिसके बाद सुरगी चौकी पुलिस ने पति की हत्या करवाने के मामले में पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

सुरगी चौकी पुलिस को 2 अगस्त को सूचना मिली थी कि भर्रे गांव के तालाब में एक मोटरसाइकिल डूबी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से मोटरसाइकिल को बाहर निकाला. जिसके बाद जब पुलिस ने मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक का पता लगाया तो उसकी पहचान धनेश कुमार साहू के तौर पर हुई.

नशे में कत्ल! जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद, गमछे से गलाघोंट कर दोस्तों ने ही मार डाला

जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया. तब मृतक का भतीजा दिलेश्वर ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त की रात लगभग 10:00 बजे जब वह खाना खाकर सड़क पर टहल रहा था. तभी नर्सरी की ओर से उसने अपने चाचा की आवाज सुनी थी. इसके बाद पुलिस मृतक की खोज करने नर्सरी की ओर रवाना हुई.

रेत के ढेर के नीचे दबा था शव

यहां छानबीन के दौरान रेत के ढेर में पैर की उंगलियां दिखाई दी. पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में रेत से शव को बाहर निकाला और शव की पहचान धनेश साहू के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्रथम मामला हत्या का मानते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक के दोस्त धर्मेंद्र साहू और उपेंद्र साहू के साथ अंतिम बार उसे देखा गया था. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ही संदेहियों ने मृतक धनेश साहू को शराब और बीड़ी पहुंचाना बताया था और उसके बाद उससे मुलाकात नहीं होने की बात कही.

आरोपी महिला ने एडवांस में दिए थे 7 हजार रुपये

पुलिस ने जब इन दोनों ही संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धनेश की हत्या, उसकी पत्नी के कहने पर की थी. हत्या करने पर आरोपी पत्नी सुमरीत बाई साहू ने उन्हें एक लाख रूपये देने का वादा किया था. मृतक की पत्नी ने एडवांस के तौर पर 7000 रूपये भी दिए. इस मामले में एएसपी सुरेशा चौबे ने कहा कि, मृतक की पत्नी ने ही शराबी पति से तंग आकर उसकी हत्या करवाई है.

पति की हत्या उसके ही दोस्तों के हाथों करवाने के मामले में पुलिस ने जब मृतक की पत्नी आरोपी सुमरीत बाई से पूछताछ कि, तो उसने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर आता था और उससे और बच्चों से मारपीट करता था. जिससे वह तंग आ चुकी थी. उसने रोज-रोज की समस्या को जड़ से खत्म करने का फैसला लिया. अपने पति के दोस्तों को ही उसे मौत के घाट उतारने के लिए एक लाख रूपये की सुपारी दी.

गले पर वार करके उतारा मौत के घाट

जिसके बाद कोटरा भांठा के रहने वाले आरोपी धर्मेंद्र साहू, उपेंद्र साहू और सुरगी निवासी अनिल कुमार ढीमर ने उसे जान से मारने की योजना बनाई. शराब पीने के बहाने उसे नर्सरी की ओर ले गए. इसके बाद चाकू से गले में वार कर हत्या कर दी और सबूत छुपाने के उद्देश्य से उसकी लाश को रेत के ढेर के नीचे दबा दिया.

इसके बाद आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम भर्रे गांव के तालाब में फेंक दिया. इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए सभी चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र रचने, साक्ष्य छुपाने जैसे विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजनांदगांव: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने अपने सुहाग को अपने हाथों से उजाड़ दिया. महिला ने पति के दोस्तों को एक लाख रूपये की सुपारी देकर पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई. जिसके बाद सुरगी चौकी पुलिस ने पति की हत्या करवाने के मामले में पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

सुरगी चौकी पुलिस को 2 अगस्त को सूचना मिली थी कि भर्रे गांव के तालाब में एक मोटरसाइकिल डूबी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से मोटरसाइकिल को बाहर निकाला. जिसके बाद जब पुलिस ने मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक का पता लगाया तो उसकी पहचान धनेश कुमार साहू के तौर पर हुई.

नशे में कत्ल! जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद, गमछे से गलाघोंट कर दोस्तों ने ही मार डाला

जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया. तब मृतक का भतीजा दिलेश्वर ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त की रात लगभग 10:00 बजे जब वह खाना खाकर सड़क पर टहल रहा था. तभी नर्सरी की ओर से उसने अपने चाचा की आवाज सुनी थी. इसके बाद पुलिस मृतक की खोज करने नर्सरी की ओर रवाना हुई.

रेत के ढेर के नीचे दबा था शव

यहां छानबीन के दौरान रेत के ढेर में पैर की उंगलियां दिखाई दी. पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में रेत से शव को बाहर निकाला और शव की पहचान धनेश साहू के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्रथम मामला हत्या का मानते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक के दोस्त धर्मेंद्र साहू और उपेंद्र साहू के साथ अंतिम बार उसे देखा गया था. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ही संदेहियों ने मृतक धनेश साहू को शराब और बीड़ी पहुंचाना बताया था और उसके बाद उससे मुलाकात नहीं होने की बात कही.

आरोपी महिला ने एडवांस में दिए थे 7 हजार रुपये

पुलिस ने जब इन दोनों ही संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धनेश की हत्या, उसकी पत्नी के कहने पर की थी. हत्या करने पर आरोपी पत्नी सुमरीत बाई साहू ने उन्हें एक लाख रूपये देने का वादा किया था. मृतक की पत्नी ने एडवांस के तौर पर 7000 रूपये भी दिए. इस मामले में एएसपी सुरेशा चौबे ने कहा कि, मृतक की पत्नी ने ही शराबी पति से तंग आकर उसकी हत्या करवाई है.

पति की हत्या उसके ही दोस्तों के हाथों करवाने के मामले में पुलिस ने जब मृतक की पत्नी आरोपी सुमरीत बाई से पूछताछ कि, तो उसने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर आता था और उससे और बच्चों से मारपीट करता था. जिससे वह तंग आ चुकी थी. उसने रोज-रोज की समस्या को जड़ से खत्म करने का फैसला लिया. अपने पति के दोस्तों को ही उसे मौत के घाट उतारने के लिए एक लाख रूपये की सुपारी दी.

गले पर वार करके उतारा मौत के घाट

जिसके बाद कोटरा भांठा के रहने वाले आरोपी धर्मेंद्र साहू, उपेंद्र साहू और सुरगी निवासी अनिल कुमार ढीमर ने उसे जान से मारने की योजना बनाई. शराब पीने के बहाने उसे नर्सरी की ओर ले गए. इसके बाद चाकू से गले में वार कर हत्या कर दी और सबूत छुपाने के उद्देश्य से उसकी लाश को रेत के ढेर के नीचे दबा दिया.

इसके बाद आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम भर्रे गांव के तालाब में फेंक दिया. इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए सभी चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र रचने, साक्ष्य छुपाने जैसे विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.